/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Car-Accident.webp)
Ujjain Car Accident
हाइलाइट्स
उज्जैन में शिप्रा नदी में तेज रफ्तार कार गिरी
कार में कुछ लोगों के होने की संभावना
NDRF को देर रात तक नहीं मिली सफलता
Ujjain Car Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार, 6 सितंबर की रात शिप्रा नदी के ब्रिज से एक कार पानी में जा गिरी। कार में कई लोगों के होने की संभावना है।
पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है। उसे नदी में बहाव अधिक होने से सर्चिंग में परेशानी हो रही है। टीम को देर रात तक सफलता नहीं मिली।
सफेद रंग की थी कार, कई लोग सवार
हादसा रामघाट और शमशान घाट के बीच होना बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि कार सफेद रंग थी और ब्रिज की साइड ग्रिल को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। बारिश के कारण शिप्रा नदी में बहाव बहुत तेज है। साथ ही रात का समय होने कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।
मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। लोगों की भीड़ लगी है। पुलिस ने वहां क्रेन भी बुलाई है। एनडीआरएफ नदी में बोट चलाकर रेस्क्यू में जुटी है। ब्रिज से पानी करीब 10 फीट नीचे है। NDRF और SDERF के साथ होमगार्ड के जवान कार को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
[caption id="attachment_890739" align="alignnone" width="910"]
नदी में कार गिरने की सूचना पर मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस-प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे।[/caption]
[caption id="attachment_890740" align="alignnone" width="924"]
कार बड़नगर की ओर जा रही थी। हादसे का कारण अभी सामने नहीं आ सका है।[/caption]
[caption id="attachment_890741" align="alignnone" width="929"]
NDRF की टीम बोट से नदी में सर्चिंग करती हुई। नदी का पानी मटमैला हो गया है। जिससे कार को खाेजने में परेशानी आ रही थी।[/caption]
पुलिस ने क्या कहा ?
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया की ओर से कार बड़नगर की ओर जा रही थी। कार ब्रिज के लेफ्ट साइड की ओर गिरी है। नदी पुल से करीब 12 फीट नीचे है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम और होमगार्ड के जवान सर्च कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: High Court Order Abortion: अबॉर्सन केस में जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- गर्भपात के लिए गर्भवती की सहमति आवश्यक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें