Advertisment

Ujjain Shipra Car Accident: 68 घंटे बाद मिला लेडी कॉन्स्टेबल का शव, TI-SI की लाश पहले मिल चुकी

Ujjain Shipra Car Accident Update: उज्जैन में लापता कॉन्स्टेबल आरती पाल की कार शिप्रा नदी में मिली। कार के पिछले हिस्से से आरती का शव बरामद हुआ। NDRF और गोताखोरों की टीम ने चार दिन की सर्चिंग के बाद कार और शव खोजा।

author-image
BP Shrivastava
Ujjain Shipra Car Accident Update

Ujjain Shipra Car Accident Update

हाइलाइट्स

  • 6 सितंबर को पुलिस की कार शिप्रा में गिरी
  • इसमें तीन पुलिस कर्मी सवार थे, नदी से शव निकाले
  • TI, SI की बॉडी के बाद महिला कॉन्स्टेबल का शव मिला
Advertisment

Ujjain Shipra Car Accident Update: उज्जैन में चार दिन पहले नदी में बही कार में कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव मंगलवार, 9 सितंबर को मिल गया है। आरती का शव कार के पिछले हिस्से में मिला है। कार पुलि से करीब 70 मीटर आगे मिली है। इससे पहले टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल का शव मिल चुका है।

गोताखोर इरफान ने 15 मिनट में खोज निकाली कार

लोकल गोताखोर मोहम्मद इरफान की मानें तो, उसने टीआई से 15 मिनट का टाइम लिया और अपने अनुभव से जहां से कार नदी में गिरी थी, वहीं से पानी में सर्चिंग शुरू की। इसके बाद करीब 70 मीटर की दूरी पर कार और कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव मिला है। इसकी सूचना सर्चिंग टीम को दी गई।
यहां बता दें, एनडीआरएफ की टीम दो दिन से शिप्रा नदी में गहन सर्चिंग अभियान चला रही थी, लेकिन सफलता हाथ नही लग सकी थी। अब इरफान की कुशलता की खूब तारीफ हो रही है।

उधर, बेटी आरती का शव मिलने की सूचना पर उनके पिता मौके पर पहुंचे। बेटी की मौत से दुखी पिता को किसी तरह पुलिसकर्मियों और परिजन ने संभाला।

Advertisment

[caption id="attachment_892374" align="alignnone" width="913"]publive-image एनडीआरएफ की टीम ने शिप्रा नदी में सर्चिंग अभियान चलाया था।[/caption]

कार एक्सीडेंट: कब क्या हुआ

6 सितंबर

  • रात 8 बजे शिप्रा नदी के पुल से पुलिस की कार नदी में गिरी। इसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे

7 सितंबर 

  • सुबह 11 बजे टीआई अशोक शर्मा का शव मिला। इसी दिन अशोक शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया।
Advertisment

8 सितंबर

  • सुबह हादसे का CCTV वीडियो सामने आया।
  • घटनास्थल से 3 किमी दूर कार का बंपर मिला।
  • शाम 4:30 बजे एसआई मदनलाल निनामा का शव मिला।
  • अंधेरा होने के कारण शाम 7 बजे सचिंग ऑपरेशन रोक दिया गया।

9 सितंबर

  • सुबह 8 बजे दोबारा सर्चिग ऑपरेशन शुरू हुआ।
  • शाम 5 बजे कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव और कार घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर मिली।

130 गोताखोर 68 घंटे से तलाश में जुटे थे

NDRF, SDERF, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के 130 सदस्य पिछले 68 घंटे से उन्हें तलाश रहे थे। सर्चिंग ऑपरेशन सोमवार, 8 सितंबर को सुबह 8 बजे शुरू हुआ था। इसके बाद अंधेरा होने के कारण शाम 7 बजे रोक दिया गया था। मंगलवार सुबह 8 बजे बचाव दल फिर पानी में उतरा।

Advertisment

[caption id="attachment_892377" align="alignnone" width="944"]publive-image एनडीआरएफ की टीम डीप डायवर्स के साथ सर्चिंग में जुटी थी।[/caption]

सोनार डिटेक्टर की भी मदद ली

महिला कॉन्सटेबल को तलाशने में सोनार डिटेक्शन उपकरण की भी मदद ली गई। उन्हेल थाने में पदस्थ आरती पाल अपनी कार से शनिवार,6 सितंबर की रात इसी थाने के प्रभारी अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निनामा के साथ एक नाबालिग के अपहरण केस की जांच के लिए चिंतामन थाना क्षेत्र जा रही थीं। आरती कार में पीछे की सीट पर बैठी थीं।

इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार शिप्रा नदी में गिर गई थी। रविवार, 7 सितंबर को टीआई शर्मा का शव मिला, जबकि घटना के दो दिन बाद सोमवार, 8 सितंबर को शाम एसआई निनामा का शव भैरवगढ़ क्षेत्र में ही मिला।

130 जवान दो शिफ्ट में सर्चिंग में जुटे थे

हादसे के बाद लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी था। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक लगातार सर्चिंग की जा रही थी। दो शिफ्ट में कुल 130 जवान सर्चिंग में जुटे हुए थे। इनमें NDRF, SDERF, होमगार्ड, पुलिस और मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य गहरे पानी में सर्चिंग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:  MP Police Transfer: मप्र पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले, PHQ ने किया एकतरफा रिलीव

कार का बंपर करीब 2 किमी दूर मिला

सोमवार,8 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर भर्तृहरि गुफा के पास कार ( नंबर MP13-CC-7292) का बंपर मिला है। पूरी कार घटनास्थल से करीब 70 मीटर दूर मिली।

Pithampur Protest: पीथमपुर में ऑयल कंपनी के बाहर तीन मजदूरों के शव रख किया प्रदर्शन, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

Pithampur Protest

Pithampur Protest News: धार जिले के पीथमपुर स्थित एक प्राइवेट ऑयल कंपनी के बाहर तीन मजदूरों के शव रखकर परिजन ने प्रदर्शन किया गया। सोमवार, 8 सितंबर 2025 की आधी रात तक प्रदर्शन चलता रहा। मृतकों के परिजन समेत कर्मचारी संगठन 1 करोड़ रुपये के मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। मौके पर तीन थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मी और वज्र वाहन तैनात किए गए हैं। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद भी देररात तक कोई सहमति नहीं बन पाई। पूरी खबर अपडेट हो रही है...

shipra river Car Accident Ujjain Shipra Car Accident Update Ujjain constable Aarti Pal Shipra river accident Ujjain car fell into the river Aarti Pal body recovered NDRF divers Ujjain Ujjain constable Aarti Pal news Ujjain police constable body found Aarti Pal death case Ujjain river rescue operation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें