Ujjain Shipra Car Accident Update: उज्जैन की शिप्रा नदी में 48 घंटे बाद सहायक उप निरीक्षक (ASI) मदनलाल निमामा का शव मिला है। कांस्टेबल और कार अब तक लापता है। टीमें एक रात और दो दिन से सर्चिंग में जुटी है।
दरअसल, शनिवार देर शाम बिना रेलिंग की पुलिया पार करते वक्त कार समेत उन्हें टीआई अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निमामा और कांस्टेबल आरती पाल शिप्रा नदी में गिर गए थे। रविवार को अशोक शर्मा का शव मिल गया था। दूसरे दिन सोमवार शाम को एएसआई मदनलाल निमामा का भी शव मिल गया। अब एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम सर्चिंग में जुटी है।
बिना रेलिंग पुलिया से नदी में गिरी थी कार
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, पिछले कुछ दिन से जिले की एक महिला लापता थी। जिसकी तलाश में टीम के साथ उन्हेल टीआई अशोक शर्मा गुराड़िया सांगा गांव से लापता नाबालिग की बालिका की तलाश में निकले थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग बालिका का अपहरण किया गया है। बिना रेलिंग पुलिया से गुजरते वक्त कार समेत तीनों नदी में समा गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें सर्चिंग में जुटी हुई है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Congress Survey 2025: मध्यप्रदेश कांग्रेस में 61 हजार BLA, कट्टर सिर्फ 12 हजार और BJP आईडियोलॉजी वाले 3 हजार निकले
रेलिंग हटाई, चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया
जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां कोई बैरिकेडिंग नहीं थी। पुल पर रेलिंग नहीं होन से हादसा हुआ, जिसे बाढ़ प्रोटोकॉल के तहत पुल से हटाया था। हालांकि, वहां कोई चेतावनी बोर्ड, लाइट या रेडियम भी नहीं लगाया। हादसे के बाद पुल पर रोशनी की व्यवस्था की गई।
महिला आरक्षक की कार से गई थी टीम
जिस कार से पुलिस नाबालिग बालिका की तलाश में निकले थे, वह महिला कांस्टेबल आरती पाल की थी। आरती पाल साल 2012 में पुलिस में भर्ती हुई थीं। उज्जैन में अपनी मां शीला पाल के साथ रहती थीं। उनकी अब तक शादी नहीं हुई थी। रतलाम जिले के सैलाना निवासी एएसआई मदनलाल निनामा के दो बच्चे हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Datia Hotel ASI Constable Video: दतिया में दो पुलिस कर्मियों का बार डांसर के साथ अश्लील डांस, एएसआई और कांस्टेबल सस्पेंड
Madhya Pradesh Datia Constable ASI Bar Dancers Controversy: मध्यप्रदेश के दतिया में दो पुलिस कर्मियों का अश्लील डांस के वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में दतिया पुलिस अधीक्षक एएसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…