Advertisment

उज्जैन में 41 दिन संडे को भी खुलेंगे स्कूल: सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला, जानें वजह

Ujjain School Open On Sunday: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में सभी स्कूलों को 41 दिन यानी 22 जुलाई से 2 सितंबर तक रविवार को भी खुलेंगे.

author-image
Rohit Sahu
उज्जैन में 41 दिन संडे को भी खुलेंगे स्कूल: सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला, जानें वजह

Ujjain School Open On Sunday: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में सभी स्कूलों को डेढ़ महीने यानी 22 जुलाई से 2 सितंबर तक रविवार को भी खुलेंगे. पहली से 12वीं तक के स्कूल रविवार को खोले जाएंगे. आदेश के अनुसार अब रविवार को छोड़कर अब इन 41 दिनों के दौरान सोमवार को अवकाश रहेगा. यह फैसला सावन महीने में निकलने वाली महाकाल की सवारी के चलते लिया गया है. सवारी में भीड़ को देखते हुए कई रास्ते बंद रहते हैं ऐसे में स्कूलों की छुट्टी परिवर्तित कर दि गई है.

Advertisment

रविवार को नहीं सोमवार को रहेगी साप्ताहिक अवकाश

डेढ़ महीने यानी 22 जुलाई से 2 सितंबर तक कुल 41 दिन रविवार की जगह सोमवार का अवकाश रहेगा. यह फैसला सावन-भादौ में भगवान महाकाल की हर सोमवार सवारी निकाली जाएगी. इस दौरान कुल 7 सवारियां निकाली जाएंगी. इनमें 5 सवारी सावन और दो सवारी भादौं (भाद्रपद) महीने की निकाली जाएंगी. महाकाल की सवारी शाम 4 बजे निकाली जाएगी. इस दौरान जनजातीय कलाकारों का दल भी सवारी में साथ रहेगा. सवारी का लाइव प्रसारण दो चलित रथ के माध्यम से किया जाएगा. प्रशासन ने इस संबंध में शनिवार को महाकाल की सवारियों की तैयारियों को लेकर संकुल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सवारी के दौरान प्रतिदिन जुटेंगे 2 लाख भक्त

कलेक्टर नीरज सिंह ने  इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सावन महीने में हर सोमवार करीब दो लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. एक घंटे में भक्तों को सुलभ दर्शन कराने का प्लान तैयार किया गया है. रात 2 बजे होने वाली भस्म आरती में रोजाना करीब 15 हजार भक्त महाकाल के दर्शन करेंगे. प्रशासन भक्तों के साथ होने वाली ठगी को रोकने का भी प्रयास करेगा. इसके लिए होटल मालिकों को भी निर्देशित किया है कि वे निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे न लें. यदि ऐसी शिकायत मिली तो होटलों को सील किया जाएगा. साथ ही, उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

महाकाल की सवारी में जलपात्र में जल  चढ़ा पाएंगे भक्त

भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल पात्र रखा गया है. इसमें भक्त महाकाल को जल अर्पित कर पाएंगे. साथ ही जल अर्पित करने की ट्रे की संख्या भी बढ़ा दी गई है. यह जल पाइप के माध्यम से गर्भगृह में लगे अभिषेक पात्र के माध्यम से महाकालेश्वर को समर्पित होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हरियाणा में AAP की 5 गारंटी: सुनीता केजरीवाल ने फ्री बिजली और हर महिला को एक हजार रुपए देने का किया ऐलान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें