उज्जैन। Ujjain School Closed : पूरे प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड का सितम जारी है। mp breaking news ग्वालियर में पारा 4.5 पहुंच गया है। mp weather तो वहीं अब उज्जैन में कड़कड़ाती ठंड के चलते कक्षा पहली से आठवी तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूलों के साथ—साथ आंगनबाड़ी में भी आने वाले दो दिनों में बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें बीते दिनों एमपी में कई शहरों मे बढ़ती शीतलहर और ठंड के अलर्ट के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है। एमपी में सबसे पहले भोपाल में स्कूलों के समय बदले संबंधी आदेश जारी किया गया। इसके बाद सतना, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर आदि में भी कहीं छुट्टियां घोषित की गई तो कहीं समय में परिवर्तन किया गया है। इसके बाद अब उज्जैन में पारा 7.2 पर आ गिरा है। जिसके बाद आगामी दो दिनों के लिए कक्षा 8 वीं तक के लिए स्कूलों में अवकाश के आदेश कलेक्टर ने दे दिए हैं। इसमें आंगानबाड़ी केंद्र में शामिल हैं।
बुधवार की रात सबसे सर्द —
बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही। पारा गिरकर 7.2 पर पहुंच गया। जिसके चलते उज्जैन कलेक्टर ने पहली से लेकर आठवीं तक के सभी निजी और शासकीय स्कूल सहित आंगनवाड़ी का आगामी दो दिन तक अवकाश घोषित कर दिया है। शहर में बुधवार रात और गुरुवार सुबह को तापमान 7.2 डिग्री तक चला गया। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने 6 और 7 जनवरी का स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। अवकाश सरकारी निजी और आंगनवाड़ी सहित सीबीएससी स्कूलो की कक्षा पहली से आठवीं तक पर लागू होगा।