Ujjain Robbery Crime: बुधवार सुबह उज्जैन के प्रकाश नगर स्थित शराब ठेकेदार के कार्यालय से एक पूर्व कर्मचारी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 18 लाख 30 हजार रुपये और मैनेजर के गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर सभी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम को ग्वालियर रवाना किया है। घटना के समय कार्यालय में मुनीम सोहन मीणा, मैनेजर नीरज, कैशियर नरेश और सहायक कैशियर मनीष सिल्लक नकदी गिन रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोग पहुंचे, जिनमें से दो ने हेलमेट पहना हुआ था और एक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।
18 लाख और 2 सोने की चेन छीनकर भागे
पांचों आरोपियों ने कार्यालय में घुसते ही मैनेजर नीरज पर कट्टा तान दिया और अन्य कर्मचारियों को चाकू दिखाकर डराया। उन्होंने 18 लाख 20 हजार रुपये एक झोले में डाल लिए और मैनेजर नीरज के गले से दो तोले की सोने की चेन छीन ली। इसके बाद लाकर खुलवाकर उसमें रखे 10 हजार रुपये भी झोले में डाल लिए। जाते-जाते आरोपियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डिवाइस भी अपने साथ ले ली और उज्जैन की ओर भाग गए।
एक आरोपी ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर
मंडी थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की रिपोर्ट शिवा बाबा फ्रूट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर नीरज ने दर्ज करवाई। डीआईजी नवीन भसीन ने बताया कि मुख्य आरोपी पहले इसी कार्यालय में काम करता था और उसे यहां के पूरे कामकाज की जानकारी थी। उसे मालूम था कि 25 दिसंबर को बैंकों की छुट्टी होने के कारण सिल्लक (कैश) कार्यालय में ही जमा रहती है। एक आरोपी की पहचान हो चुकी है, और ग्वालियर में पुलिस दल को भेजा गया है। जिस व्यक्ति ने आरोपी को काम पर रखा था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।