Advertisment

Ujjain Road Accident Today : पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी कार, अब तक 2 शव बरामद

उज्जैन। शहर में आज एक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि Ujjain Road Accident Today कार में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। फिरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है राहत और बचाव कार्य जारी है।

author-image
Bansal News
Ujjain Road Accident Today : पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी कार, अब तक 2 शव बरामद

उज्जैन। शहर में आज एक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि Ujjain Road Accident Today कार में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। फिरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि हादसा उज्जैन- बड़नगर रोड पर आज सुबह 8 बजे हुआ। कार नंबर यूपी 78जीएच 6324 है, जो कानपुर की है। बचाव दल ने गोताखोरों की भी मदद से कार को बाहर निकाल लिया है।

Advertisment

एक महिला और एक पुरुष की मौत

कार अविनाश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। गाड़ी में से दो लोगों के शव मिले हैं। इनमें एक महिला और एक पुरुष हैं। कार बाहर निकालने के दौरान महिला आगे वाली सीट पर थी, जबकि पुरुष ड्राइविंग सीट से पीछे वाली सीट पर मिला। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुल पर किसी बड़ी गाड़ी के निशान हैं। ऐसे में आशंका है कि सामने से बड़ी गाड़ी ने कट मारी होगी।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news recovered bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi accident breaking Kanpur car river falls while 2 bodies bridge divers railing Rescuers Ujjain Road Accident Today Ujjain. car
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें