/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Road-Accident.webp)
Ujjain Road Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं, इनमें पांच की हालत गंभीर है।
घटना तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से हुई। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे। हादसे के बाद से चालक फरार है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1873992327687208979
पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी
जानकारी के मुताबिक हादसा महिदपुर तहसील के डेलची गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी। रफ्तार काफी तेज होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ऊतरकर पलट गई। जिससे मजदूर नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोग और कुछ राहगीर मदद के लिए पहुंचे, साथ में पुलिस को सूचना दी।
हरदा में पिकअप ने दो बाइक में मारी टक्कर, 4 जान गईं
मध्य प्रदेश के हरदा में साल के आखिरी दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां चार बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। बताते हैं एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हादसा हुआ। घटना छीपाबड़ थाना के सोनपुरा गांव की है।
जहां चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी सगाई समारोह से घर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल में इन जगहों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, 14 जनवरी तक बंद रहेगी सड़क, बताई गई ये वजह
सगाई समारोह से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक दो बाइक पर सवार होकर सगाई समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम सोनपुरा के पास एक पिकअप वाहन ने दोनों गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार चारों युवकों की जान चली गई।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के CM Mohan Yadav बोले- हमारे 33 करोड़ देवी-देवता, जिसको चाहो उसको मानो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें