Advertisment

Ujjain Rape Case: उज्जैन में रेप का वीडियो बनाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार, वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Ujjain Rape Case: उज्जैन में रेप का वीडियो बनाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार, वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

author-image
Preetam Manjhi
Ujjain-Rape-Case

Ujjain Rape Case: उज्जैन में दिनदहाड़े हुई रेप की घटना का वीडियो बनाने वाले आरोपी मोहम्मद सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी मिली थी कि वीडियो बनाने वाला नागदा की बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। मामले में वीडियो को वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832366702807675383

बता दें कि 4 सितंबर बुधवार को उज्जैन के कोयला फाटक के फुटपाथ पर एक महिला के साथ रेप किया गया था। इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

SP प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, वारदात के समय वीडियो बनाने वाले आरोपी सलीम को उसी के घर प्रकाश नगर नागदा से गिरफ्तार किया है। जिस मोबाइल से उसने घटना वीडियो बनाया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

बार-बार लोकेशन बदल रहा था आरोपी

SP प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, सलीम वारदात के दिन बुधवार को नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे पर उतरा था। यहां से पेट्रोल पंप की तरफ पहुंचा। इसी बीच एक महिला के साथ हो रहे दुष्कर्म का वीडियो बना लिया था। मामला जब सामने आया तो आरोपी लगातार अपनी लोकेशन चेंज करने लगा था। आज यानी शुक्रवार को भी उसने 3 बार जगह बदली। पहले रतलाम फिर मंदसौर और इसके बाद नागदा पहुंचा। पुलिस ने सूचना मिलने पर दबोच लिया और देर रात उज्जैन पहुंची।

Advertisment

वीडियो वायरल करने वालों पर भी की जाएगी कार्रवाई

SP की मानें तो आरोपी सलीम ने महिला के साथ हुए रेप का वीडियो बनाकर वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया है। जिन लोगों ने भी घटना के वीडियो को वायरल किया है, उन सभी पर भी IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार किए गए आरोपी सलीम पर भी पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सलीम पर पहले से भी एक केस दर्ज है। पुलिस आरोपी का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

साजिश के एंगल से भी जांच जारी

ये पूरी वारदात किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं? इस एंगल पर भी पुलिस उन लोगों के बयान ले सकती है, जिन्होंने वीडियो को वायरल किया था। आरोपी सलीम पर फिलहाल अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप हैं। मामले की जांच के बाद ही खुलकर सामने आएगा कि आखिर सच्चाई क्या है।

ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने शहीद प्रदीप पटेल को दी श्रद्धांजलि: परिवार को एक करोड़ देने का किया ऐलान, कटनी में दी जाएगी अंतिम विदाई

Advertisment

रतलाम में दर्दनाक हादसा, 60 फीट खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत, 20 गंभीर घायल, 50 लोग थे सवार

hindi news bhopal news MP news ujjain news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर उज्जैन खबर accused who made rape video in ujjain arrested action will be taken against those who made it viral ujjain rape case action in ujjain rape case उज्जैन में रेप का वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई उज्जैन रेप केस उज्जैन रेप केस में कार्रवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें