उज्जैन। मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।उज्जैन में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर है। शिप्रा नदी के रामघाट पर सभी छोटे मंदिर ujjain rain news जलमग्न हो गए हैं। घाट पर जिला प्रशासन ने पुलिस की टीम तैनात कर दी है।एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं को नदी के घाट तक जाने पर रोक लगा दी है।लोगों को समझाइश देकर रोका जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में नौकरी बचाने रो रहे B.Ed शिक्षक: सहायक शिक्षक बोली- नौकरी दीजिए या इच्छामृत्यु दे दीजिए, हड़ताल जारी
CG B.Ed teachers Strike: छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों की नौकरी पर बन आई है। जिसके चलते वे रायपुर में...