/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zZhwYO5x-Jhansi-Puri-Special-Train.webp)
हाइलाइट्स
- उज्जैन में यार्ड रिमॉडलिंग के चलते ट्रेन संचालन में बदलाव।
- 15 अक्टूबर तक 4 ट्रेनें रद्द और 52 का रूट बदला गया।
- रिमॉडलिंग के चलते 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
Ujjain Train Cancellation Indian Railway Update 2025: अगर आप उज्जैन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे द्वारा उज्जैन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। रेल प्रशासन ने 4 ट्रेनों को कैंसिल करने और 52 ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला लिया है। साथ ही शॉर्ट टर्मिनेट 12 ट्रेनें हुई हैं। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी ज़रूर लें।
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग वर्क
दरअसल, उज्जैन रेलवे यार्ड में 11 से 15 अक्टूबर तक रिमॉडलिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। करीब 5 दिन तक चलने वाले रिमॉडलिंग कार्य के चलते अप एवं डाउन ट्रेक की ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने 4 ट्रेनों को रद्द, 52 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 12 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट करने का फैसला लिया है।
इन ट्रेनों को किया कैंसिल
- 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस (11-15 अक्टूबर)
- 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस (12-16 अक्टूबर)
- 69214 इंदौर-उज्जैन पैसेंजर (11-15 अक्टूबर)
- 69213 उज्जैन-इंदौर पैसेंजर (11-15 अक्टूबर)
शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट ट्रेनें
- 11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69211 उज्जैन इंदौर पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक चलेगी, बाकी मार्ग निरस्त)
- 11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69212 इंदौर उज्जैन पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन - चित्तौड़गढ़ पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज तक चलेगी)
- 11 से 15 अक्टूबर : गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ - उज्जैन पैसेंजर (फतेहाबाद चंद्रावतीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर गाड़ी संख्या 59306 उज्जैन इंदौर पैसेंजर (विक्रमनगर तक चलेगी)
- 11 से 15 अक्टूबर: गाड़ी संख्या 59320 भोपाल - उज्जैन पैसेंजर (मक्सी पर शॉर्ट टर्मिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर : गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन - भोपाल पैसेंजर (मक्सी से शॉर्ट ओरिजिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर : गाड़ी संख्या 19340 भोपाल - दाहोद एक्सप्रेस (नागदा से शॉर्ट ओरिजिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर : गाड़ी संख्या 19339 दाहोद - भोपाल एक्सप्रेस (नागदा पर शॉर्ट टर्मिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर : गाड़ी संख्या 59388 इंदौर-नागदा पैसेंजर (विक्रमनगर पर शॉर्ट टर्मिनेट)
- 11 से 15 अक्टूबर : गाड़ी संख्या 59387 नागदा-इंदौर पैसेंजर (विक्रमनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट)
क्या है रिमॉडलिंग का उद्देश्य?
उज्जैन में यार्ड के आधुनिकीकरण के तहत प्लेटफार्म 7 और 8 को जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेनों की आवाजाही सुगम हो सकेगी। रेलवे ने प्लेटफॉर्म 8 के पीछे नया कंट्रोल टावर भी बनाया है, जो अत्याधुनिक मशीनरी और बेहतर कनेक्टिविटी से लैस है।
उज्जैन स्टेशन पर नया अत्याधुनिक कंट्रोल टावर तैयार
रेलवे ने बढ़ते रेल यातायात और ट्रेनों के सही संचालन को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर आठ के पीछे नया कंट्रोल टावर भवन निर्मित किया है। वर्तमान में कंट्रोल टावर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित पुराने जीआरपी थाना भवन के पास है। नया टावर अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर सिग्नलिंग सिस्टम, सभी प्लेटफार्मों की कनेक्टिविटी और उन्नत केबलिंग सुविधाओं से सुसज्जित है, जो भविष्य में ट्रेन संचालन को और अधिक कुशल बनाएगा।
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ब्लॉक और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 11 से 15 अक्टूबर तक चार ट्रेनें रद्द की गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले NTES ऐप, रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांचें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें