Advertisment

Ujjain Poison : परिवार के 3 सदस्यों ने खाया जहर, यह है वजह

author-image
Bansal News
Ujjain Poison : परिवार के 3 सदस्यों ने खाया जहर, यह है वजह

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जहर खा लिया। आरोप है कि मुंबई की युवती द्वारा अवैध संबंधों के नाम पर परिवार को ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था। जहर खाने से तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिससे परेशान होकर उन्होंने जहर खाया। वहीं जहर खाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। मामला उज्जैन के खाराकुआ थाने का है। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

आरोप है कि लोहे के पुल निवासी आशी खान के परिवार ने जिस लड़की से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाया है वह गुवाहटी की निवासी है और मुंबई में एयर होस्टेज है। आशी मुंबई में कपड़ा व्यापारी है, यहां उसकी पहचान इस लड़की से हुई। आरोप है कि लड़की ने पहले मुंबई और फिर उज्जैन में उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया। जिसके चलते उसे जेल में जाना पड़ा। उसकी शिकायतों और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आशी ने अपनी मां और पत्नी के साथ जहरीला पादार्थ खा लिया। इसका एक वीडियो भी उन्होंने मोबाइल से बनाकर वायरल किया है। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

ujjain poison 3 family members consumed poison this is the reason Ujjain Poison: 3 family members consumed poison
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें