Ujjain Panchayat Sachiv Bribe: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार, 10 जून को पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव मुख्यंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के एवज में घूस ले रहा था।
सचिव घर में ही ले रहा था रिश्वत
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को उसके घर में ट्रैप किया गया। आरोपी सचिव अपने घर में ही हितग्राही से मुख्यमंत्री आवास योजना की अगली किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।
मुख्यमंत्री आवास की किश्त जारी करने मांग रहा था रिश्वत
लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बेलखेड़ा तहसील महिदपुर निवासी अशोक डाबी पिता प्रहलाद डाबी ने 06 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी। शिकायत में अशोक ने बताया था कि उनकी नानी कंचन बाई के नाम से ग्राम जगोटी में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है।
इसकी पहली किश्त एक माह पहले उनके खाते में आ चुकी थी। जब वह अगली किश्त के लिए ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शर्मा से मिले, तो सचिव ने अगली किश्त जारी करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
शिकायत आवेदन पर प्रारंभिक कार्रवाई के बाद, मंगलवार, 10 जून को लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप की प्लानिंग की गई। जिसके अनुसार पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को आवेदक अशोक डाबी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके घर पर ही रंगे हाथों दबोच लिया गया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Raghuvanshi Murder Case: चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, सोनम रघुवंशी के सामने ही की थी राजा रघुवंशी की हत्या
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्यारे चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। राज कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद के बयान की इंदौर क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उसका शव गहरी खाई में फेंक दिया था। इस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…