Advertisment

Ujjain News: विरोध करने पहुंचे कांग्रेस विधायक ने SDM के पैर पड़े, देखें वीडियो, जाने पूरा मामला

author-image
Bansal News
Ujjain News: विरोध करने पहुंचे कांग्रेस विधायक ने SDM के पैर पड़े, देखें वीडियो, जाने पूरा मामला

Ujjain News: उज्जैन में कांग्रेस विधायक के एसडीएम के सामने हाथ जोड़ने और फिर पैर पड़ने का मामला सामने आया है। उज्जैन के थाना चिमनगंज क्षेत्र कॉलोनियों में रहने वाले करीब 350 परिवारों को मकान तोड़ने का नोटिस (Families got Eviction Notice) मिला है। जिसके बाद वह रहवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में सिंहस्थ भूमि पर बसी अवैध कॉलोनियों को खाली करने के लिए नगर निगम ने आखिरी चेतावनी जारी की। फिर क्या था तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार तमाम रहवासियों के साथ जिला प्रशासनिक कार्यालय कोठी रोड स्त्तिथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। रहवासियों का कहना है कि जब तक हमें मकान नहीं तोड़ने का आश्वासन नहीं मिलज जाता तब तक हम हटेंगे नहीं। इस दौरान तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने एसडीएम कल्याणी पांडेय के सामने हाथ जोड़ लिया और फिर उनके पैर भी पड़ गए। परमार ने कहा कि गरीबों को उनके घर में रहने दो। उन्होंने चेतावनी दी- या तो गरीबों को घर मिलेंगे या फिर यहां से उनकी लाश जाएगी।

मामले में बातचीत की जा रही

एडीएम संतोष टैगोर व एसडीएम कल्याणी पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिपोर्ट जिला कलेक्टर के सामने पेश करेंगे, अभी निर्णय नहीं लिया गया है। लॉ आर्डर के लिए कई थानों का पुलिस बल तैनात है, इस मामले में बातचीत की जा रही है, समस्या का निराकरण करने का प्रयास हो रहा है।

Advertisment
Congress MLA Mahesh Parmar Mahesh Parmar fell at feet of SDM ujjain families got eviction notice ujjain Residents sitting on indefinite strike उज्जैन लेटेस्ट न्यूज एमपी हिंदी न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें