/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfghj-4.jpg)
Ujjain News: उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में PHD फर्जीवाड़े के करीब एक साल बाद लोकायुक्त ने कुलसचिव समेत 5 अफसरों पर केस दर्ज किया है। लोकायुक्त ने रिजल्ट में धांधली के सबूत मिलने के बाद ये कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें... Indigo: इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली में एमरजेंसी लैंडिंग
12 OMR शीट के साथ किया गया था छेड़छाड़
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग में PHD प्रवेश परीक्षा 5 मार्च 2022 को आयोजित की थी। इसके परिणाम में धांधली का मामला यूथ कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया था। निष्पक्ष जांच नहीं होने पर 18 मई 2023 को लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। लोकायुक्त की जांच में ये बात सामने आई कि 12 OMR शीट में कांट-छांट कर 11 स्टूडेंट्स को पास किया गया था।
उज्जैन में विक्रम यूनिवर्सिटी के 5 अफसरों पर FIR #ujjain#mpnews#bansalnewspic.twitter.com/T3A4V3OU3H
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 21, 2023
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सहित 5 लोगों पर गिरी गाज
इस धांधली में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक, गोपनीय विभाग के सहायक कुलसचिव वीरेंद्र ऊचवारे, प्रोफेसर डा.पीके वर्मा, समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था। वहीं, अब सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के लिए धारा 420, 468, 471, 201, 120 बी, भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
Team India: रोहित शर्मा की जगह कप्तानी संभालेगा ये युवा खिलाड़ी, पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान
IND vs PAK SAFF Championship: सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें