Advertisment

Ujjain News: उज्जैन में साधू को निर्वस्त्र करके पीटा, बीजेपी नेता सुल्तान सिंह शेखावत के भाई ने और उसके साथी ने की बर्बरता

Ujjain News: धार्मिक नगर उज्जैन की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में हैं। बीते दिन ही यहां फुटपाथ पर रेप का मामला उजागर हुआ था

author-image
Rohit Sahu
Ujjain News: उज्जैन में साधू को निर्वस्त्र करके पीटा, बीजेपी नेता सुल्तान सिंह शेखावत के भाई ने और उसके साथी ने की बर्बरता

Ujjain News: धार्मिक नगर उज्जैन की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में हैं। बीते दिन ही यहां फुटपाथ पर रेप का मामला उजागर हुआ था। अब एक साधू से बर्बरता का मामला सामने आया है। जहां साधू को नंगा करके पीटा गया है। इस घटना को सत्ता रूढ़ पार्टी बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता सुल्तान सिंह शेखावत के भाई ने अंजाम दिया है। घटना के बाद से बीजेपी नेता का भाई और उसका साथी फरार है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके पहले साधू से मिलकर बीजेपी नेता के परिचितों ने मामले में समझौता कराने का प्रयास किया था।

Advertisment

पैसे न देने पर की बर्बरता

गुना जिले के मंगावली निवासी साधु गोपालदास ने उज्जैन के बिरलाग्राम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार शाम को त्यागी महाराज के आश्रम जाते समय लक्ष्मण सिंह शेखावत और विक्की शुक्ला ने उन्हें रोककर पैसे मांगे। मना करने पर दोनों ने अभद्रता की, कपड़े फाड़ दिए, निर्वस्त्र कर दिया, लंगोट निकालकर फेंक दिया और मारपीट करते हुए 1500 रुपये छीन लिए। साधु गोपालदास ने बताया कि वे किसी तरह भागकर त्यागी महाराज के आश्रम पहुंचे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: रायपुर के चौराहों पर मांगी भीख, 6 साल से कर रहे रिजल्ट के इंतजार

पुलिस ने मामला दर्ज किया जांच जारी

भाजपा नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण सिंह शेखावत पर साधु गोपालदास ने मारपीट, अभद्रता और लूट का आरोप लगाया है।बिरलाग्राम थाने के टीआई अमित सारस्वत ने बताया कि साधु गोपालदास की शिकायत पर लक्ष्मण सिंह शेखावत और उनके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को इसी महीने मिल सकती है खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है सरकार

बता दें कल ही उज्जैन से ही रेप की एक घटना उजागर हुई थी। धार्मिक नगरी में लगातार इस तरह की घटनाओं से वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें