Advertisment

Ujjain News : पुलिस का बड़ा खुलासा, मोबाइल फटने से नहीं हुई किसान की मौत, डेटोनेटर से की गई दयाराम बारोड़ की हत्या

Ujjain News : पुलिस का बड़ा खुलासा, मोबाइल फटने से नहीं हुई किसान की मौत, डेटोनेटर से की गई दयाराम बारोड़ की हत्या ujjain-news-polices-big-disclosure-farmer-did-not-die-due-to-mobile-explosion-dayaram-barod-was-murdered-with-detonator-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain News : पुलिस का बड़ा खुलासा, मोबाइल फटने से नहीं हुई किसान की मौत, डेटोनेटर से की गई दयाराम बारोड़ की हत्या

उज्जैन Ujjain News उज्जैन में किसान दयाराम बारोड़ की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं जहां पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं। कि किसा न की मौत मोबाइल की बैटरी फटने से नहीं बल्कि विस्फोटक डेटोनेटर Detoneter से हुई है। जी हां प्राथमिक तौर पर ये बात सामने आई कि किसान की मौत चार्जिंग पर लगे मोबाइल mobile के फटने के कारण हुई है। आपको बता दें बीते 27 फरवरी को किसान दयाराम का षव उसके खेत में मिला था। उस दौरान विस्फोट के बाद उसके षरीर के उपरी हिस्से के चिथड़े उड़ गए थे। पुलिस को षंका होने पर इस मामले की गहराई से जांच की गई। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है। वृद्ध की मृत्यु मोबाइल फटने से नहीं बल्कि कुंए को गहरा करने में उपयोग किए जाने वाले डेटोनेटर का उपयोग किया गया है। आपको बता दें आषंका जताई जा रही है कि हत्या संपत्ति विवाद में हत्या हुई होगी। हालांकि इस बात का साफ तौर पर खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला - Ujjain News 
टापको बता दें दरअसल 27 फरवरी को उज्जैन के बड़नगर स्थित रूनिजा रोड पर 27 मार्च को 60 वर्शीय किसान दयाराम बारोड़ का खेत में बने कमरे में क्षत-विक्षत स्थिति में षव मिला पड़ा था। जहां धड़ का हिस्सा उड़ा मिला था। जहां घटना स्थल पर रतलाम एफएसएल की टीम ने किसान के मोबाइल की बैटरी लीकेज हालत में मिली थी। लेकिन पुलिस को षंका होने पर इसकी गहनता से जांच की गई। जिसके बाद ये बात सामने आई कि किसान की हत्या डेटोनेटर से की गई है।

कुछ दिन पहले बेची थी जमीन - Ujjain News 
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले किसान ने अपनी जमीन 45 लाख रूपए में बेची थी। जिसके बाद उसने मोटी रकम ब्याज पर दे रखी थी। उसने द्वारा अपने बेटों को पैसे नहीं दिए जाने के कारण वह कुछ विवाद था। उसके दोनों बेटे भी अलग रहते थे। एक ये भी कारण सामने आ रहा है। षंका की सुई परिजनों पर भी जा रही है। इनके परिजन की मोबाइल की सीडीआर लगभग खाली है। क्योंकि वह सभी केवल वाट्सअप काॅल पर लोगों से बात करता है।

MP Breaking News ujjain news ratlam police today ujjain news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें