Advertisment

गेमिंग सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिल्डर के घर से करोड़ों बरामद, रुपए गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, 9 गिरफ्तार

Ujjain News: गेमिंग सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई: उज्जैन में बिल्डर के पास से इतने करोड़ बरामद, नोटों की गिनती जारी, 9 लोग गिरफ्तार

author-image
Preetam Manjhi
गेमिंग सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बिल्डर के घर से करोड़ों बरामद, रुपए गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, 9 गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • गेमिंग सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • बिल्डर के घर से करोड़ों बरामद
  • नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
Advertisment

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिल्डर के ठिकानों से 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। इसके साथ ही अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1801539760311185477

मुख्य आरोपी फरार

आपको बता दें कि मुख्य आरोपी बिल्डर पीयूष चोपड़ा अभी फरार है। पुलिस ने बिल्डर पीयूष चोपड़ा के दोनों मुसद्दीपुरा और कृष्णा पार्क स्थित घरों पर कार्रवाई की है। कैश इतना था कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। नोटों की गिनती अभी जारी है। मामला खारा कुआं और नीलगंगा थाने का है। बता दें कि ये सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पैसे गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा इलाके में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर पर IPL सट्टा चल रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सटोरियों के घर छापा मारा।

Advertisment

जैसे ही पुलिस अंदर पुहंची तो नजारा देखकर दंग रह गई। पूरे घर से 15 करोड़ कैश बरामद किया है।  कैश इतना थी नोटों को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगाना पड़ी। अभी भी नोटों की गिनती की जा रही है।

विदेशी करंसी भी बरामद

उज्जैन (Ujjain News) में अभी तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस को काफी दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि उज्जैन में अलग-अलग जगहों पर T20 वर्ल्ड कप और गेमिंग के जरिए सट्टे का कारोबार चल रहा है।

सूचना पर पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों से 15 करोड़ रुपए भारतीय और विदेशी करंसी बरामद की है। साथ ही सोना-चांदी, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल फोन के साथ अन्य सामग्री भी जप्त की है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: रेस्टोरेंट में इडली सांभर खा रहा था युवक, अचनाक थाली में कॉकरोच देख उड़े होश; जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment
चैनल से जुड़ें