Advertisment

Ujjain News: अब आठ लाख श्रद्धालु हर दिन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, बन रही ये खास सुरंग

महाकाल महालोक में श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार इजाफ हो रहा है। जिसके चले महाकालेश्वर मंदिर परिसर में एक खास सुरंग बनाई जा रही है।

author-image
Bansal News
Ujjain News: अब आठ लाख श्रद्धालु हर दिन कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, बन रही ये खास सुरंग

उज्जैन। ‘श्री महाकाल महालोक’ गलियारे के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार इजाफ हो रहा है। जिसके चले महाकालेश्वर मंदिर परिसर में एक खास सुरंग बनाई जा रही है।

Advertisment

इस सुरंग के जरिये हर रोज करीब आठ लाख श्रद्धालु भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर में आसानी से दर्शन कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्‍या

जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा, ‘‘फिलहाल महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन दो लाख श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर पाते हैं। हालांकि, पर्व-त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं की दैनिक तादाद जब तीन लाख के आसपास पहुंचती है, तो हमारे लिए भीड़ को नियंत्रित करना आसान नहीं होता है।’’

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बन रहीं सुरंग

उन्होंने कहा कि इस स्थिति के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकालेश्वर मंदिर में खास सुरंग बनाई जा रही है। इस सुरंग के निर्माण के बाद हर रोज करीब आठ लाख श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में सुगमता से दर्शन कर सकेंगे।’’

Advertisment

पांच अक्टूबर को होगा लोकार्पण

अधिकारियों ने बताया कि सूबे के आगामी विधानसभा चुनावों की बढ़ती सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘‘श्री महाकाल महालोक गलियारे’’ के दूसरे चरण के तहत 242.35 करोड़ रुपये की लागत से किए गए कार्यों का पांच अक्टूबर को लोकार्पण किया जाना है।

इनमें नीलकंठ क्षेत्र, शक्तिपथ, अन्न क्षेत्र, महाराजवाड़ा परिसर और छोटा रुद्रसागर के विकास कार्य शामिल हैं, जिन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, गलियारा परियोजना के दूसरे चरण के तहत महाकालेश्वर मंदिर परिसर में खास स्थान भी विकसित किया जा रहा है, जहां हजारों श्रद्धालु इस मंदिर के शिखर के दर्शन कर सकेंगे।

Advertisment

700 कैमरों से हो रही निगरानी

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि गलियारा परियोजना के तहत इस धार्मिक परिसर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस करीब 700 कैमरे लगाए गए हैं। जो अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष से जुड़े हैं,

इनके जरिये महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल महालोक की सतत निगरानी और भीड़ प्रबंधन किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘श्री महाकाल महालोक' गलियारे की महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को किया था।

ये भी पढ़ें: 

YouTube App Redesign: गूगल हटा रहा है मोबाइल ऐप से यूट्यूब का यह ऑप्शन, मिलेगा नया अपडेट

Advertisment

Indian Economy 2023: वित्त वर्ष 2023-24 में इतनी दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, जानें विश्व बैंक की बात

IND vs NEP: जायसवाल के शानदार शतक के बाद स्पिनरों ने दिलाई भारत को जीत, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: राऊ विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

UPSSSC Jobs 2023: यूपी में तीन हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, आज खत्म हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया

 Ujjain News, Mahakal Mahalok Ujjain, Ujjain Mahakal, Mahakal Temple Tunnel, MP News, Bnsal News,Ujjain News in hindi          

MP news ujjain news Ujjain News in Hindi ujjain mahakal Bnsal News Mahakal Mahalok Ujjain Mahakal Temple Tunnel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें