उज्जैन। MP Ujjain News: उज्जैन केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसे लेकर अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण सक्रिय हो गया है। इसमें अब पीड़िता से बात की जा रही है। साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जो मूक दर्शक बन कर उस बच्ची को देखते रहे।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने दिए ये निर्देश
आपको बात दें बीते दिनों उज्जैन में 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसके बाद वह करीब ढाई घंटे तक गंभीर हालत में 7 से 8 किमी भटकती रही थी। जिसके बाद आश्रम में पास उसे एक पुजारी द्वारा सहायत दी गई। इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जो मूक दर्शक बने उस बच्ची की मदद करने के बजाए खड़े देखते रहे।
बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी
उज्जैन घटना के बाद डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने ली बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली है। इसमें राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने कहा कि बच्ची को मूक दर्शक बन देखते रहने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फिलहाल बालिका से भी नहीं मिलने देने के दिए आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
आरोपी हुआ था गिरफ्तार
उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भरत सोनी गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्त से भागने की कोशिशि में आरोपी घायल हो गया था। दरअसल मुखबिर की सूचना पर SIT ने रेप के आरोपी ऑटो ड्राइवर भरत सोनी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक ऑटो ड्राइवर नाबालिग को ऑटो में बिठाकर नानाखेड़ा क्षेत्र में ले गया था।. यहां उसने नाबालिग के साथ दरिंदगी की। कबूलनामें के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई थी। उसी दौरान आरोपी ने पुलिस वालों को झटका दिया और भागने की कोशिश की। उसे पकड़ने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने अभी 4 संदिग्धों को भी हिरासत में ले रखा है जिनसे पूछताछ जारी है।
ujjian news, ujjain news in hindi, mp breaking news, rashtriya baal sanrakshan aayog, National Child Protection Commission