Advertisment

Ujjain News: 15-15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा पति, न्यायालय ने दिया आदेश

author-image
Agnesh Parashar
Ujjain News: 15-15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा पति, न्यायालय ने दिया आदेश

उज्जैन में सामने आया अनोखा मामला

उज्जैन। जिले में महिला थाने के परामर्श केंद्र पर अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें 2 महिलाएं अपने पति को पाने के लिए विवाद कर रही थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पति और उसकी दोनों पत्नियों को परामर्श केंद्र पर घंटों समझाइश दी गई है।

Advertisment

पति को पाने दो पत्नियों में विवाद

लेकिन दोनो ही पत्नियां में सो कोई भी पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ आखिर में परामर्श न्यायालय मे जज ने पति को आदेशित किया कि तुम दोनों पत्नियों के साथ 15-15 दिन रहोगे। जिसके लिए तीनों तैयार हो गए। जज ने तीनों को हिदायत दी की आगे से कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि दोनों महिलाएं 2-2 बच्चों की मां हैं।

स्कूल में 'जय श्री राम' लिखने पर विवाद

उज्जैन। जहां कार्मल कॉन्वेट स्कूल में 'जय श्री राम' लिखने पर टीचर ने बच्चों को डांटा इसके विरोध में ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और स्कूल परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया दरअसल बच्चों ने क्लास में बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिख दिया था।

ABVP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

लेकिन टीचर ने क्लास में आते ही उसे मिटा दिया और बच्चों को डांट लगाईइसकी खबर लगते ही ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा फिलहाल पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Advertisment

ताराचंद गोयल का विरोध

उज्जैन। जिले के तराना से बीजेपी ने ताराचंद गोयल को उम्मीदवार बनाया है। गोयल को प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी के अंदर विरोध के सुर उठने लगे हैं। जब गुजरात के नडियाद से बीजेपी विधायक कल्पेश तराना पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने विरोध किया।

बीजेपी में कहीं कोई विरोध नहीं: विधायक

इस पर बीजेपी विधायक का कहना है कि कई कोई विरोध नहीं है और कांग्रेस विधायक तो खुद तराना से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। वो आरोप तो लगाएंगे कांग्रेस विधायक महेश परमार ने पलटवार किया है  उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र की जनता को किसके हाल पर छोड़ कर आए हैं।

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रतलाम। जिले में ऑनलाइन एप के माध्यम से लोगों को रुपयों का लालच के जाल में फंसाने के मामलों में रतलाम पुलिस सक्रिय हो गई है। लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में ऐसी ही एक फर्जी एमटीएफ कंपनी के 6 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Advertisment

21 लाख रुपए की धोखाधड़ी आई सामने

एसपी लोढा ने बताया कि अभी तक की विवेचना से 16  लोगों से 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। फर्जी कंपनी में निवेशकों ने लाखों रुपए अवैध रुप से लालच देकर आनलाइन जमा कर स्कैम को अंजाम दिया था।

बड़ी बात यह है की जिले में पहली बार अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम -2019 में प्रकरण दर्ज हुआ है। जांच के दौरान उक्त फर्जी ऑनलाइन कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए लोगों से ऐंठने के उजागर होने की संभावना है।

एसपी लोढ़ा की जनता से अपील

एसपी लोढा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध तरीके से अपने रुपए को अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अनाधिकृत एप, लिंक, वेबसाईड, वीडियो का,अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड से सावधान रहें एवं सजग रहे। एसपी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि  इंस्टेंट सिर्फ नुडल्स बन सकता है, पैसा कभी नहीं बनता है। इसलिए किसी भी तरह के लालच में न आए सिर्फ मेनहत से ही रुपए कमाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Delhi Weather Update: राजधानी में आज छाए रहेगें आंशिक रूप से बादल, जाने मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Frame-Disney 100 Edition TV: सैमसंग ने इस खास मौके पर पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

MP News: 5 करोड़ की लागत से तैयार मेट्रो मॉडल कोच का सीएम आज करेंगे उद्घाटन, जानें इसकी खास बातें

G20 Culture Ministers Meeting: जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी ने चलाया वीडियो संदेश

MP Weather Update: मानसून पर दूसरी बार ब्रेक, अगले 10 दिनों तक कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम, जानें पूर्वानुमान

उज्जैन न्यूज, मप्र न्यूज, कार्मल कॉन्वेट स्कूल उज्जैन, ABVP उज्जैन, Ujjain News, MP News, Carmel Convent School Ujjain, ABVP Ujjain,

मप्र न्यूज उज्जैन न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें