Advertisment

Ujjain News: उज्जैन महाकाल दरबार के कोटि तीर्थ का पावन जल हुआ काला और बदबूदार

उज्जैन के बाबा महाकाल दरबार में कोटि तीर्थ का जल काला और बदबूदार हो गया है। पवित्र जलाशय में लगा फिल्टर प्लांट कई दिनों से बंद है।

author-image
Shyam Nandan
Ujjain News: उज्जैन महाकाल दरबार के कोटि तीर्थ का पावन जल हुआ काला और बदबूदार

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के बाबा महाकाल दरबार में कोटि तीर्थ का जल काला और बदबूदार हो गया है। मंदिर के आसपास चल रहे काम के कारण पवित्र जलाशय में लगा फिल्टर प्लांट कई दिनों से बंद है, लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Advertisment

कई दिनों से बंद है फिल्टर प्लांट

महाकाल मंदिर के पुजारी माधव ने बताया, “गर्भगृह के बाहर 2 नल हैं, जिसमें कोटि तीर्थ का जल फिल्टर होकर आता है। इसी जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया जाता है।

लेकिन आसपास चल रहे काम से फ़िल्टर प्लांट कई दिनों से बंद है। कोटितीर्थ के पास जाने पर पानी से बदबू आ रही है। यहां आने वाले श्रद्धालु मुंह पर हाथ और कपड़ा रख कर आने को मजबूर हैं।

अधिकारियों नहीं दे रहे हैं ध्यान

स्वच्छता में लापरवाही के चलते कोटि तीर्थ का जल काला ओर बदबूदार हो गया है। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। अधिकारियों की इस लापरवाही से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल हो रही है।

Advertisment

बाबा महाकाल का कोटि तीर्थ के जल से ही अभिषेक कराने की परंपरा है। इसका पानी एक आरओ प्लांट से फ़िल्टर होकर आता है। लेकिन कोटितीर्थ के आसपास चल रहे कार्य के चलते फ़िल्टर प्लांट कई दिनों से बंद है।

आस्था और स्वच्छता का विषय

बता दें, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार भगवान महाकाल का अभिषेक भी आरओ के फिल्टर जल से ही किए जाने का आदेश है। लेकिन कोटि तीर्थ में स्थित आरओ प्लांट बंद होने से समस्या बाद से बदतर होती जा रही है।

यहां पूजन करने आए एक दर्शनार्थी ने बताया कि कोटि तीर्थ के जल को बेहतर करना चाहिए, इस ओर शीघ्र ध्यान दिया जाना चाहिए। यह आस्था के साथ स्वच्छता का भी विषय है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Ujjain Mahakal Laddu: उज्जैन के महाकाल लोक के प्रसाद ‘लड्डू’ को मिली ‘फाइव स्टार रेटिंग’

Ujjain News: उज्जैनवासियों के लिए महाकाल दर्शन की नई व्यवस्था लागू, इन द्वारों से पाएंगे प्रवेश

Ujjain News: महाकाल लोक देखने के लिए इस समय-सीमा में देना होगा शुल्क, उज्जैन सांसद ने दिया बड़ा बयान

Advertisment

World Poha Day: विश्व पोहा दिवस पर उज्जैन महाकाल में बांटा गया 5 क्विंटल पोहे के प्रसाद

MP NEWS : इस जिले में बनेगा ‘हनुमान लोक’,’महाकाल लोक’ की तर्ज पर होगा डिजाइन….

महाकाल कोटि तीर्थ, कोटि तीर्थ जलाशय, महाकाल अभिषेक जल, उज्जैन महाकाल, उज्जैन महाकाल दरबार, उज्जैन समाचार, मध्य प्रदेश समाचार, एमपी समाचार, एमपी न्यूज, उज्जैन न्यूज, Mahakal Koti Tirth, Koti Tirth Jalashay

मध्य प्रदेश समाचार MP news एमपी न्यूज ujjain news उज्जैन महाकाल एमपी समाचार उज्जैन न्यूज़ उज्जैन समाचार Mahakal Koti Tirth कोटि तीर्थ जलाशय महाकाल कोटि तीर्थ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें