Advertisment

Ujjain News: उज्जैन पहुंचीं एकता कपूर, बाबा महाकाल को मनाया

सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी और मशहूर निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। Ujjain News: Ekta Kapoor reached Ujjain

author-image
Bansal News
Ujjain News: उज्जैन पहुंचीं एकता कपूर, बाबा महाकाल को मनाया

उज्जैन। सुपरस्टार जितेंद्र की बेटी और मशहूर निर्माता निर्देशक एकता कपूर ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। एकता कपूर के साथ टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धिमा डोंगरा ने भी महाकाल की पूजा-अर्चना की। महाकाल मंदिर के साथ ही एकता कपूर ने मंगलनाथ मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर और कालभैरव के दर्शन किए। एकता कपूर ने मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन भी किया।

Advertisment

भात पूजन व मंगल नाथ का जाप किया

जानकारी के मुताबिक एकता कपूर सबसे पहले मंगल ग्रह की शांति के लिए विश्व प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान वह गर्भगृह में करीब तीन घंटे रुकीं और भात पूजन व मंगल नाथ का जाप किया। यहां से दोनों महाकालेश्वर मंदिर पहुंची के लिए रवाना हुई और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया साथ ही एकता और रिद्धिमा ने हरसिद्धि माता और काल भैरव के भी दर्शन किए। एकता ने काफी वक्त उज्जैन में बिताया लेकिन इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी।

तीन घंटे तक पूजन किया

मंगलनाथ मंदिर के पुजारी विपिन शर्मा के मुताबिक एकता कपूर 2015 में भी मंगलनाथ का पूजन करने आई थीं। मंगल के विषय में उनका कोई कार्य था, उसी के लिए मंगल के जाप के साथ तीन घंटे तक पूजन किया। बता दें कि देशभर में मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलनाथ में ही पूजा की जाती है। मंदिर के ऊपर से ही कर्क रेखा गुजरती है। यहां शिवलिंग के तौर पर मंगल ग्रह मौजूद है, जिसका भात पूजन किया जाता है।

एकता कपूर bhat pujan in mangalnath Ekta kapoor in ujjain ekta kapoor reached mahakaleshwar temple Latest Ujjain Photographs Latest Ujjain photos Ujjain Images Ujjain Photos उज्जैन में एकता कपूर मंगलनाथ में भात पूजन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें