उज्जैन से संतोष कृष्णानी की रिपोर्ट। उज्जैन की पहचान महाकाल का दरबार है। जहां विराजमान काल भैरव की पहलचान मदिरा भोग से की जाती है। जिसको देखने दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं।
लेकिन आजकल काल भैरव के भक्त नाराज हैं। भक्तों का कहना है कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मदिरा भोग तो दूर उनको बाबा काल भैरव के कर पाना मुश्कल हो रहा है।
पात्र में डाला जाता है भोग
श्रद्धालु प्रसाद में मदिरा, फूल, प्रसाद, नारियल, लड्डू लेकर आते हैं। लेकिन बाबा को भोग लगाने की जगह सबकुछ पात्र में डाला जाता है और वहां से हवन कुंड में, ये सब बातें मंदिर के पुजारी और प्रशासक ने कही हैं।
हजारों लीटर लगता था मदिरा का भोग
एक वक्त था जब दिन भर में हजारों लीटर मदिरा का भोग बाबा काल भैरव को लगता था। लेकिन फिलहाल सिर्फ परंपरा का निर्वाह हो रहा है।
भक्त यहां आकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करके प्रसाद चढ़ाते हैं। उनकी मान्यता है कि काल भैरव को मदिरा का भोग लगाने से हर मनोकामना पूरी होती है।
लेकिन भीड़ का हवाला देकर मदिरा का प्रसाद नहीं चढ़ाया जा रहा। जिससे भक्तों की आस्था आहत हो रही है।
ये भी पढ़ें:
Nushrat Bharucha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित लौटीं भारत, डरते हुए बोली ये लाइन
Bilaspur News: तालाब में मस्ती करते दिखा हाथियों का झुंड, यहां देखें तस्वीरें
CG News: छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष को किया गया सम्मानित, अकादमी में निभाया अहम योगदान
Bastar News: नक्सलवाद पर लगेगी लगाम, जगदलपुर के इस गांव में हुई हेलीकॉप्टर की फस्ट लैंडिंग
Raipur Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटो के दौरान शुरू होगी मानसून की विदाई, जानें पूरी खबर
Ujjain News, Baba Kaal Bhairav Ujjain, Baba Kaal Bhairav Ka Bhog, MP News, Bansal News