Ujjain News: शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में आज दोपहर के करीब एक बजे दोपहिया वाहन पर आए दो बदमाशों ने एक युवक के सीने में गोलियां मार दी। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। लोगों ने घायल के वीडियो मोबाइल से बनाए थे, जिसमें वह बाबू भारद्वाज का नाम ले रहा है। अब माधवनगर की पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें… Smoking Viral Video: छोटी सी बच्ची का बीड़ी पीते हुए हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल, यूजर्स में दिखा गुस्सा
दिन दहाड़े गोलीकांड
पुलिस ने बताया कि राजू द्रोणावत निवासी पाटीदार अस्पताल के समीप गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अपने दोस्त के साथ खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक से दो लोग आए, पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर राजू पर फायर कर दिया। राजू ने उसे रोकने का प्रयास किया और हमलावर को धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि हमलावर उठकर बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकला। राजू के साथियों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया था। डाक्टर उसे नहीं बचा पाए।
अपहरण के केस में राजू के साथ बाबू को हो चुकी सजा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू ने अपने दोस्त सुधीर यादव, बाबू भारद्वाज व एक अन्य के साथ मिलकर सुधीर के भांजे का अपहरण कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मामले में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बालक को छुड़वा लिया था। उस मामले को लेकर करीब पांच साल पूर्व राजू द्रोणावत, सुधीर यादव, बाबू भारद्वाज को उम्रकैद की सजा हो गई थी।
यह भी पढ़ें…UP News: मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना, मुठभेड़ में UPSTF ने किया ढेर
रोकने की कोशिश की
गोलीकांड का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। इसमें राजू सड़क किनारे खड़ा किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। तभी बाइक पर दो युवक आते हैं। उनमें से पीछे बैठा युवक राजू पर पिस्टल तानता है और राजू उसे रोकने के लिए दौड़ लगाता है। इसी दौरान हमलावर गोली चला देता है। इसके बाद राजू ने हमलावर को धक्का दे दिया था।
एसपी पहुंचे जांच करने
फ्रीगंज जैसे पाश क्षेत्र में गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सचिन शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने अधिकारियों से वारदात को लेकर पूछताछ की और दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ को भी मौके पर बुलाया।
ये भी पढ़ें:
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Congress अध्यक्ष खड़गे को क्यों बताया खड़ाऊ अध्यक्ष
Akashavani Big News: अब एआईआर नहीं आकाशवाणी होगा नाम, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू