हाइलाइट्स
-
CM मोहन ने पिता के साथ मनाया फादर्स डे
-
फादर्स डे पर पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
-
सीएम ने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरू
Ujjain News: मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज रविवार फादर्स डे पर अपने पिता पूनमचंद यादव से मिलने पहुंचे। सीएम ने अपने पिता से पैसे मांगे तो उन्होंने 500 के नोटो की गड्डी थमा दी। सीएम ने गड्डी से सिर्फ एक नोट रखा और बाकी वापस लौटा दिया। इसी दौरान पिता जी ने सीएम को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल थमा दिया था।
Father's Day Special: CM Mohan Yadav ने पिता से मांगे 500 रुपए, पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद@DrMohanYadav51 @BJP4MP#fathersday #fathersdayspecial #cmmohanyadav #mpnews #madhyapradeshnews #mohanyadav #ujjain pic.twitter.com/p1rW1Zd7uq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 16, 2024
फादर्स डे पर पिता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
फादर्स डे पर सीएम मोहन ने अपने पिता जी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम ने पिता जी से पूछा कि बैंक में कितने पैसे हैं? इस बात पर दोनों हंस दिए।
सीएम ने कहा कि कि ट्रैक्टर सुधारने में जो भी खर्च हुआ है, वे दे देंगे। साथ ही पिता जी ने सीएम को बताया कि 4 लाख 86 हजार रुपए गिर गए थे, जो वापस भी मिल गए।
कुटुंब परंपरा भारत की देन- CM मोहन
मीडिया से चर्चा में सीएम ने फादर्स डे की बधाई देते हुए कहा, ‘कुटुंब और परिवार परंपरा दुनिया के लिए अद्वितीय है, भारत की देन है।
सीएम ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने रिसर्च कर विद्या के बलबूते पर अपनी संस्कृति को बढ़ाया है। इस दौरान सीएम अपने बड़े भाई नारायण यादव से भी मिले।
सीएम ने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरू
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन (Ujjain News) में ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ का उद्घाटन कर शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए लगी है।
सीएम यादव ने कहा कि खासकर हमारे यहां जो धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक पर्यटन स्थल हैं, वहां यात्रियों के लिए सुगमता से यात्रा करने के लिए आज 2 ज्योतिर्लिंग के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है।
ये हेलिकॉप्टर सेवा उज्जैन, ओंकारेश्वर, भोपाल और इंदौर से शुरू हुई है, आने वाले समय में ये सेवा और आगे बढ़ेगी। आज फादर्स डे है, हम सब बाबा महाकाल के पुत्र हैं। ऐसे में बाबा महाकाल के चरणों में यह सेवा समर्पित है।
ये खबर भी पढ़ें: ये भी खूब: MP के कौन से सांसद राजनीति में नहीं आते तो चला रहे होते चाकू-छुरी, खुद माननीय ने स्वीकारी ये बात