Advertisment

Ujjain Airport: उज्जैन में 241 एकड़ में बनेगा नया एयरपोर्ट, सिंहस्थ 2028 से पहले होगा शुरू होंगी फ्लाइट्स

Ujjain Airport: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में नए एयरपोर्ट की घोषणा की। अब प्रदेश में 9 हवाई अड्डे होंगे, जिससे पर्यटन और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

author-image
Wasif Khan
Panna Rape Case: पन्ना रेप केस की पीड़िता बच्चे को जन्म देगी, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा-प्रजनन व्यक्तिगत अधिकार है

हाइलाइट्स

  • उज्जैन में बनेगा नया एयरपोर्ट

  • सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात

  • पिछले दो वर्षों में मिला चौथा हवाई अड्डा

Advertisment

Ujjain Airport: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। अब जल्द ही उज्जैन (Ujjain) में नया एयरपोर्ट (Airport) बनाया जाएगा। इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश को विकास की नई उड़ान देने का भरोसा जताया। 1 नवंबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू (K R Naidu) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में उज्जैन हवाई अड्डे के विकास अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य सरकार के विमानन विभाग और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच उज्जैन एयरपोर्ट विकास को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) साइन हुआ। इस परियोजना का लक्ष्य 2028 के सिंहस्थ से पहले एयरपोर्ट को संचालन योग्य बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन एयरपोर्ट का निर्माण न केवल शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को नई पहचान देगा, बल्कि मालवा क्षेत्र में औद्योगिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना से उज्जैन और आसपास के जिलों के लिए रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image उज्जैन शहर (फाइल फोटो)[/caption]

Advertisment

धार्मिक पर्यटन को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में नया एयरपोर्ट बनने से न केवल प्रदेश के हवाई नेटवर्क का विस्तार होगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) को भी नई ऊंचाई मिलेगी। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि पीठ और कालभैरव जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन को जोड़ने से प्रदेश के नौ शहरों को हवाई सुविधा मिल जाएगी। यह कदम प्रदेश के आर्थिक और धार्मिक दोनों ही क्षेत्रों को मजबूती देगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1221"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)[/caption]

दो साल में प्रदेश को चौथा एयरपोर्ट

बीते दो वर्षों में मध्यप्रदेश में यह चौथा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इससे पहले रीवा, सतना और दतिया में हवाई अड्डों का निर्माण पूरा किया गया। उज्जैन एयरपोर्ट के अनुबंध के साथ ही प्रदेश के हवाई ढांचे को नई पहचान मिलने जा रही है।

Advertisment

241 एकड़ में बनेगा एयरपोर्ट

उज्जैन के नजदीक दताना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए कुल 241 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी, जो राज्य सरकार नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। प्रस्तावित एयरपोर्ट को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यहां नाइट लैंडिंग (night landing) की सुविधा उपलब्ध हो और IFR कंडीशन में भी विमानों का संचालन संभव हो सके।

यह एयरपोर्ट प्रदेश का नौवां हवाई अड्डा होगा। फिलहाल राज्य में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना और शहडोल में हवाई अड्डे संचालित हैं। उज्जैन एयरपोर्ट के शुरू होने से प्रदेश का हवाई नेटवर्क और मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें- नकली सोना गिरवी रखके लिया लोन:ज्वेलर्स ने तीन बार की जांच, तो भी नहीं पकड़ पाए, कोर्ट के आदेश पर 5 साल बाद 3 पर केस दर्ज

Advertisment

45 करोड़ की प्रारंभिक राशि स्वीकृत

भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उज्जैन एयरपोर्ट के लिए 45 करोड़ रुपए की प्रारंभिक स्वीकृति प्रदान की है। परियोजना के पूरा होने के बाद उज्जैन सीधे देश और विदेश के कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट के निर्माण से लगभग 100 प्रत्यक्ष और 300 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे।

एमओयू पर हस्ताक्षर

एमओयू पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से विमानन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजयकुमार शुक्ला और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अध्यक्ष विपिन कुमार (IAS) ने हस्ताक्षर किए। योजना के अनुसार, पहले चरण में रनवे को दोगुना किया जाएगा। वर्तमान में रनवे की लंबाई 950 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 1800 मीटर किया जाएगा। इससे छोटे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा सुनिश्चित होगी।

भविष्य में यदि परियोजना का दूसरा चरण स्वीकृत होता है, तो इसके लिए करीब 450 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी। राज्य सरकार ने संकेत दिए हैं कि सिंहस्थ 2028 के पहले उज्जैन एयरपोर्ट को पूरी तरह संचालन योग्य बना लिया जाएगा।

नई हवाई सेवाओं की भी मिली सौगात

समारोह के दौरान अन्य हवाई सेवाओं की भी घोषणाएं की गईं। रीवा से नई दिल्ली (Rewa-Delhi) रूट के लिए अलायंस एयर (Alliance Air) और रीवा से इंदौर (Rewa-Indore) रूट के लिए इंडिगो (IndiGo) को अनुबंध पत्र सौंपे गए। इसके साथ ही प्रदेश के तीन सेक्टर्स में पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा (PM Shri Helicopter Tourism Service) के अनुबंध भी किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की मौजूदगी में पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच सहमति हुई है। अब हवाई पर्यटन के जरिए मध्य प्रदेश के 9 प्रमुख पर्यटन स्थलों वाले शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा। इन शहरों में भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, जबलपुर, बांधवगढ़ और कान्हा शामिल हैं। इन शहरों के बीच 6 सीटर हेलीकॉप्टर संचालित किए जाएंगे। यह पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में 5 दिन चलाई जाएगी।

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ करते सीएम डॉ. मोहन यादव।[/caption]

केंद्र सरकार ने सराहा मध्यप्रदेश का विकास मॉडल

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब केवल संस्कृति का केंद्र नहीं, बल्कि विकास और नवाचार का प्रतीक बन चुका है। यहां ओम से लेकर एआई तक हर क्षेत्र में काम हो रहा है, जो इसे देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करता है।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू (फाइल फोटो)[/caption]

भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाएं

राज्य में पहले से मौजूद भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट अब आधुनिक तकनीक से लैस हैं। भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) लो विजिबिलिटी प्रोसेस की मंजूरी पाने वाला मध्य और पश्चिम भारत का पहला हवाई अड्डा है। वहीं, इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar Airport) 24x7 संचालन और नाइट लैंडिंग सुविधा वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। उज्जैन एयरपोर्ट भी इन्हीं मानकों पर विकसित किया जाएगा ताकि आने वाले वर्षों में यह मध्यप्रदेश के विमानन ढांचे की नई पहचान बन सके।

Khajuraho Varanasi Vande Bharat: MP को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 नवंबर से चलेगी, जानें कहां-कहां होंगे स्टॉपेज

Khajuraho Varanasi Vande Bharat express 7 november hindi news

मध्यप्रदेश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस 7 नवंबर से शुरू होगी। ये ट्रेन छतरपुर जिले के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो से लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी तक जाएगी। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर को MP के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp government Mahakal Temple ujjain news Indigo ujjain mahakal Aviation News Religious Tourism Alliance Air Datia Airport Rewa Airport CM Mohan Yadav Satna Airport Ujjain Airport Madhya Pradesh Airport Ujjain development airport projects India new airport announcement K R Naidu air travel India PM Shri helicopter service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें