Ujjain MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां तेजा दशमी पर्व पर मन्नत पूरी होने पर एक पिता ने अपने 82 किलो के बेटे को नोटों की गड्डी से तौल दिया।
आपको बता दें कि 10-10 के नोट से 82 किलो वजन करने में 10 लाख 7 हजार रुपए लगे। बेटे को तौलने के बाद पिता ने सारे रुपए शिव अवतार तेजाजी मंदिर में भेंट कर दिए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
4 साल पहले मांगी थी मन्नत
बता दें कि उज्जैन शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर बड़नगर में रहने वाले किसान चतुर्भुज जाट ने 4 साल पहले अपने 30 साल के बेटे वीरेंद्र की खुशहाली और सफलता के लिए मन्नत मांगी थी।
मन्नत पूरी होने पर किसान पिता चतुर्भुज ने तेजा दशमी के पर्व पर गुरुवार के दिन एक भव्य आयोजन किया और तराजू में एक तरफ अपने बेटे को बैठाकर दूसरी तरफ नोटों की गड्डियां रखीं। 10 लाख 7 हजार रुपए के नोटों का वजह उसके वजन के बराबर हो गया।
Ujjain में 30 साल के बेटे का पिता ने किया तुलादान, 4 साल पहले ली थी मन्नत, देखें Video!#ujjain #ujjaintemple #viralvideo #mpnews pic.twitter.com/TKmKf9jPSz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 13, 2024
मंदिर में भेंट की राशि
बेटे को तोलने के बाद पिता चतुर्भुज ने 10 लाख 7 हजार रुपए की राशि को श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंगलनाथ पथ मंदिर निर्माण समिति को भेंट कर दिया। 82 किलो के युवक की पैसों से तुलाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Ujjain News: उज्जैन में मन्नत पूरी होने पर पिता ने 82 किलो के बेटे को नोटों की गड्डियों से तोला, देखें पूरा वीडियो#MPNews #Ujjain #weight https://t.co/U8oqdKdbeW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 13, 2024
कौन हैं लोक देवता तेजाजी?
लोक देवता तेजाजी को शिवजी के ग्यारह अवतारों में से एक माना जाता है। तेजाजी राजस्थान के एक प्रमुख और सांस्कृतिक प्रतीक हैं। तेजाजी का जन्म 11वीं सदी में हुआ था। वे एक राजपूत योद्धा और संत के रूप में पूजे जाते हैं। गायों और सांपों के देवता के रूप में लोग आज भी वीर लोक देवता तेजाजी महाराज को पूजते हैं। आपको बता दें कि तेजा दशमी का प्रमुख त्योहार लोक देवता तेजाजी या वीर तेजा को समर्पित है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में आज 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: यहां खिलेगी धूप, 15 से फिर नया सिस्टम, जानें अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम