Advertisment

रूममेट की धार्मिक कट्टरता से परेशान MBBS के छात्र ने किया सुसाइड: दोस्त को बताया दिनभर मेरा धर्म महान नहीं सुन सकता

Ujjain MBBS Student Suicide: रूममेट की कट्टरता से त्रस्त मेडिकल छात्र ने दी जानः अपने धर्म को महान बताकर टाjगेट करता था रूममेट, डिप्रेशन में आए MBBS छात्र ने लगाई फांसी

author-image
Rohit Sahu
रूममेट की धार्मिक कट्टरता से परेशान MBBS के छात्र ने किया सुसाइड: दोस्त को बताया दिनभर मेरा धर्म महान नहीं सुन सकता

Ujjain MBBS Student Suicide: धार्मिक कट्टरता लोगों के दिमाग में इस कदर हावी हो चुकी है कि लोग इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। धार्मिक कट्टरता लोगों को आत्महत्या तक करने पर मजबूर कर दे रही है। ऐसा ही मामला आज उज्जैन से सामने आया है। जहां एक MBBS के छात्र ने अपने रूम मेट की धार्मिक बातों और उसके प्रति कट्टरता से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। छात्र ने अपने एक दोस्त के साथ चैट में इन बातों का जिक्र किया है कि उसका रूम मेट दिन भर अपने धर्म को लेकर बातें करता है। मामले में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन मृतक छात्र के दोस्त के साथ चैट मिली है। जिससे इस बात का खुलासा हुआ।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833866014494273857

इंदौर में MBBS की पढ़ाई करता था पंशुल

मृतक छात्र पंशुल के चचेरे भाई तुषार ने बताया कि पंशुल इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की दूसरे साल का छात्र था। उन्होंने दो साल पहले नीट परीक्षा में उज्जैन में टॉप किया था। पंशुल के मोबाइल फोन में कुछ करीबी दोस्तों के साथ चैटिंग मिली है, जिसमें उन्होंने अपने रूममेट्स द्वारा प्रताड़ित किए जाने का उल्लेख किया है। वह अपने धर्म को लेकर काफी कट्टर है और अक्सर उसको धार्मिक मान्यताओं को लेकर नीचा दिखाते रहता है।

परिजनों ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

प्रांशुल की मां ने बताया कि उसके रूममेट्स सरल जैन और आदित्य जैन उस पर अपनी धार्मिक मान्यताएं थोपने की कोशिश करते थे। इस वजह पंशुल मानसिक रूप से बहुत परेशान था। पंशुल की मां उसके रूममेट की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। उनका कहना है ये हत्या है। बता दें कि प्रांशुल मार्च से इन दोनों छात्रों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। इस मामले में उज्जैन नानाखेड़ा के थाना प्रभारी नरेंद्र यादव का कहना है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। बता दें पंशुल के पिता संतोष व्यास एमआईटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं और मां प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं।

दिन भर मेरा धर्म महान नहीं सुन सकता

पंशुल की ये चैट सामने आई है, जिसमें पंशुल अपने दोस्त से सुसाइड का जिक्र कर रहा है।

पंशुल के साथ दो अन्य छात्र सरल जैन और आदित्य जैन एक ही रूम में किराए के मकान में शेयरिंग करते हुए रह रहे थे। मार्च में ही तीनों साथ रहने लगे थे। दोनों उसे धर्म को लेकर परेशान करते थे। मृतक पंशुल व्यास और उसके दोस्त के साथ चैट में इन बातों का जिक्र है। साथ ही उसमें पंशुल ने सुसाइड करने की भी बात लिखी है।

Advertisment
पंशुल की चैट में धार्मिक कट्टरता का जिक्र

पंशुल- मेरे रूममेट से मेरा झगड़ा हो गया।

बहुत गंदे है ये

मेरे रूम मेट को गोली मार दो बस।

हम जैन है, हम जैन है, बहुत-बहुत महान लोग हैं अरे हो भैया हो तो महान।

इनकी रोज मीटिंग होती है कि जैनिज्म कैसे फैलाएं।

मुझे डिप्रेशन हो गया है, इसलिए में आज उज्जैन आ गया।

मेरे फ्लेट वाले मुझसे बात ही नहीं कर रहे।

इतना गन्दा लग रहा है एक हफ्ते से।

मैं कुछ उल्टा सीधा कर लूं इससे पहले घर भाग लूं।

मेरी तो मरने की इच्छा हो रही है, सच में इतना मेन्टल टार्चर नहीं झेल सकता मैं

दिनभर मेरा धर्म महान नहीं सुना जा रहा

ujjain news UJJAIN POLICE INVESTIGATING UJJAIN MBBS STUDENT SUICIDE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें