/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WVXFoBfM-Ujjain-News-2.webp)
Ujjain News: मध्यप्रदेश में पहली बार एक ऐतिहासिक मराठा कालीन इमारत (महाराजवाड़ा स्कूल) को सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल बनाया गया है। इस होटल का रविवार, 30 मार्च को सीएम डॉ. मोहन यादव, गवर्नर मंगुभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकार्पण किया।
वॉइस कमांड से ऑपरेट होंगे TV, AC, लाइट और कर्टन
यह होटल उज्जैन में महाकाल मंदिर के नजदीक है। जहां से श्रद्धालु कमरों और रूफटॉप रेस्तरां से मंदिर के शिखर दर्शन कर सकेंगे। होटल आधुनिक सुविधाओं से लैस इस होटल में हाईटेक ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी, वैदिक घड़ी, ऐतिहासिक नक्काशी और शानदार इंटीरियर है। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के जरिए यहां ठहर सकेंगे, जहां एक रात का किराया 7,280 रुपए से 35,990 रुपए तक होगा।
सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल के लोकार्पण की तस्वीरें...
[caption id="attachment_786426" align="alignnone" width="995"]
राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और अन्य अतिथियों ने उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल का लोकार्पण किया।[/caption]
[caption id="attachment_786427" align="alignnone" width="1008"]
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_786428" align="alignnone" width="993"]
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया।[/caption]
[caption id="attachment_786429" align="alignnone" width="987"]
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल का अवलोकन किया।[/caption]
[caption id="attachment_786430" align="alignnone" width="972"]
राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल का अवलोकन किया।[/caption]
[caption id="attachment_786432" align="alignnone" width="978"]
यह है मराठा कालीन बिल्डिंग, जिसमें कई साल तक महाराजवाड़ा नाम से स्कूल संचालित हुआ अब इसे हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया।[/caption]
[caption id="attachment_786433" align="alignnone" width="995"]
होटल के कमरों और रेस्टोरेंट से महाकाल मंदिर के शिखर के दर्शन हो सकेंगे।[/caption]
[caption id="attachment_786436" align="alignnone" width="1008"]
होटल के कमरों में टीवी, एसी, लाइट और कर्टन सभी वॉइस कमांड से ऑपरेट होंगे।[/caption]
Ujjain News: विक्रम यूनिवर्सिटी को मिला नया नाम, सीएम मोहन यादव को मिला डी.लिट.सम्मान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XsuW1YKL-52-750x472.webp)
Ujjain News: उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटीका नाम अब ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ होगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम संवत् 2082 के अवसर पर आयोजित विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में की। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सीएम यादव को डी.लिट. की मानद उपाधि से सम्मानित किया। पुरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें