Advertisment

Shiv Navratri 2025: उज्जैन महाकाल मंदिर में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की तैयारियां शुरू, ऐसी रहेगी दर्शन की व्यवस्था

Ujjain mahakaleshwar temple shiv navratri 2025; उज्जैन महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र के रूप में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की शुरुआत होगी।

author-image
Kushagra valuskar
Shiv Navratri 2025: उज्जैन महाकाल मंदिर में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की तैयारियां शुरू, ऐसी रहेगी दर्शन की व्यवस्था

Shiv Navratri 2025: उज्जैन महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र के रूप में शिव-पार्वती विवाह महोत्सव की शुरुआत होगी। इस दौरान लगातार दस दिनों तक भगवान महाकाल को हल्दी लगाकर दूल्हे के रूप में सजाया जाएगा।

Advertisment

महापर्व की तैयारियों के तहत मंदिर में सफाई और सजावट का काम शुरू हो गया है। बुधवार से गर्भगृह में रुद्रयंत्र और रजत मंडित दीवार की सफाई की जाएगी। इसके लिए दिल्ली से स्वर्णकार की टीम मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगी।

11 दिन तक मनाया जाएगा महोत्सव

बारह ज्योतिर्लिंगों में से महाकाल एकमात्र ज्योतिर्लिंग हैं, जहाँ महाशिवरात्रि का उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है। इस बार तिथि वृद्धि के कारण यह उत्सव पूरे 11 दिनों तक चलेगा।

शिव विवाह उत्सव के दौरान मंदिर का हर कोना स्वर्णिम आभा से चमक उठेगा। मंगलवार से विश्राम धाम और सभा मंडप की रंगाई-पुताई के साथ तैयारियों की शुरुआत होगी

Advertisment

यह भी पढ़ें- Ujjain Mahakal Temple: शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण, परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

गर्भगृह की विशेष सफाई

बुधवार से दिल्ली के स्वर्णकार की टीम गर्भगृह में रजत मंडित दीवार और चांदी के रुद्रयंत्र की हर्बल केमिकल से सफाई करेगी। साथ ही, गर्भगृह में स्थित भगवान गणेश, माता पार्वती और कार्तिकेय की रजत मूर्तियों की पॉलिश की जाएगी।

publive-image

ज्योतिर्लिंग के शिखर पर लगे स्वर्ण आवरण की भी सफाई की जाएगी। 17 फरवरी तक सफाई, रंगाई और अन्य सजावट के काम पूरे कर लिए जाएंगे।

Advertisment

कोटितीर्थ कुंड की सफाई

महाकाल मंदिर परिसर में स्थित कोटितीर्थ कुंड धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस कुंड के जल का उपयोग भगवान महाकाल के नित्य अभिषेक और पूजन में किया जाता है।

महाशिवरात्रि से पहले इस कुंड की सफाई की जाएगी। कुंड में मौजूद मछलियों और अन्य जलीय जीवों को मत्स्य विभाग के विशेषज्ञों की देखरेख में शिप्रा नदी में स्थानांतरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Mahakal Mandir: उज्जैन महाकाल मंदिर में क्यूआर कोड से दान, सोना-चांदी भेंट की कैशबुक और ऑनलाइन होगी अकाउंटिंग

Advertisment

महाशिवरात्रि पर दर्शन व्यवस्था

सामान्य दर्शनार्थियों के लिए

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर सामान्य दर्शनार्थियों को कर्कराज पार्किंग से भील धर्मशाला, गंगा गार्डन, चारधाम मंदिर और शक्तिपथ के रास्ते महाकाल महालोक के मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से टनल के माध्यम से गणेश और कार्तिकेय मंडपम से महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे।

वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनार्थियों के लिए

वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनार्थियों को बेगमबाग के रास्ते नीलकंठ द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इन दर्शनार्थियों को 250 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

वृद्ध और दिव्यांग दर्शनार्थियों के लिए

वृद्ध और दिव्यांग दर्शनार्थियों को मंदिर के प्रशासनिक भवन के सामने अवंतिका द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।

mahakaleshwar temple shiv Navratri 2025 shiva Parvati vivah Mahotsav ujjian mahakal temple mahashivratri 2025 vip darshan mahakal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें