/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-mahakaleshwar-temple-Golden-Flag-falls-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- उज्जैन महाकाल मंदिर के शिखर की स्वर्ण ध्वजा गिरी
- पुजारियों ने घटना को बताया धार्मिक दृष्टि से असामान्य
- स्वर्ण ध्वजा को दोबारा स्थापित करने का कार्य शुरू
Ujjain Mahakal Mandir Golden Flag Fell: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के चलते महाकाल मंदिर में एक अप्रत्याशित घटना घटी है, जिसने भक्तों और प्रशासन दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मंदिर के शिखर पर स्थापित सोने का ध्वज अचानक गिर पड़ा। पुजारियों ने इसे धार्मिक दृष्टिकोण से असामान्य बताया है और मंदिर प्रशासन ने ध्वज को दोबारा स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया है।
महाकाल मंदिर पर लगा स्वर्ण ध्वज गिरा
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बीते दिनों एक दुर्लभ घटना सामने आई। तेज हवा के झोंकों से मंदिर शिखर पर स्थापित सोने की ध्वजा नीचे गिर गई। यह घटना उस समय हुई जब सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर में उपस्थित थे। सौभाग्यवश, इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
तेज हवा बनी ध्वजा गिरने का कारण
मौसम विभाग के अनुसार, उस समय उज्जैन में 16 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी। इसी हवा की वजह से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का ध्वज ढीला होकर गिर गया। यह ध्वज वर्षों से आस्था का प्रतीक रहा है, जिसे विशेष धार्मिक विधि से स्थापित किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें...MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 5 हजार की रिश्वत लेते पुलिस आरक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, जानें क्यों मांगी थी घूस
धार्मिक दृष्टिकोण और पुजारियों की चिंता
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु ने बताया कि शिखर पर स्थित ध्वजा का गिरना अशुभ संकेत माना जाता है, हालांकि बाबा महाकाल स्वयं सभी अनिष्टों का नाश करने वाले हैं। उन्होंने भक्तों से भक्ति, पाठ और ध्यान करने की अपील की है।
कालों के काल हैं बाबा महाकाल
इस घटना को मंदिर के महेश पुजारी बताते हैं कि बाबा महाकाल खुद कालों के काल हैं। वे खुद सभी प्रकार की विपत्तियां को दूर करने वाले हैं, परंतु शिखर का ध्वज गिरने की घटना को यदि अनिष्ट माना जाए तो इसके लिए सभी को भक्ति भाव पूजन पाठ व ध्यान करना चाहिए।
प्रशासन की सतर्कता पर सवाल
इस घटना के बाद लोगों में मंदिर प्रशासन की सतर्कता और रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। भक्तों की सुरक्षा और धार्मिक प्रतीकों के संरक्षण को लेकर अब प्रशासन ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Minister Tent: ऊर्जा मंत्री पार्क में टेंट लगाकर सोए, पंखे की हवा में गुजारी रात, एक माह तक यहीं करेंगे आराम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Energy-Minister-Pradhuman-Singh-Tomar-1-300x189.webp)
MP Energy Minister Pradhuman Singh Tomar: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर स्थित अपने सरकारी निवास के सामने पार्क में टेंट में सोए। पंखे की हवा में रात गुजारी। एक माह तक मंत्री ऐसे ही आराम करेंगे। शहर के भीतर आवागमन के लिए वे सौर ऊर्जा से चार्ज ई-बाइक का प्रयोग करेंगे। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें