Ujjain Mahakal History : आज 11 अक्टूबर 2022 की तरीख को इतिहास में पन्नों में लिखा जाएगा। क्योंकि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बने नए महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकापर्ण करने जा रहे है। पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचेंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी महाकाल की विशेष पूजा करेंगे इसके बाद वह महाकाल लोक का शुभारंभ करेंगें इसके बाद वह एक विशाल जन सभा को संबोधित करेगें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन पहुंचने से पहले केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन महाकाल मंदिर का एक खास इतिहास बताया है। जिसे शायद ही कम लोग जानते है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए महाकाल मंदिर से जुड़ा एक बड़ा इतिहास बताया है, उन्होंने लिखा कि महाकालेश्वर मंदिर का इतिहास बहुत कम लोग जानते होंगे, सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था, महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा। मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुगलों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था। राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया और महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे लिखा है कि राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फोटो साझा कर रहा हूं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण इस ऐतिहासिक कथा की याद दिलाता है, जय बाबा महाकाल!. इसके अतिरिक्त लगभग 500 वर्षों के अंतराल के बाद, राणोजीराव सिंधिया जी ने 12 वर्षों में एक बार होने वाले उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ उत्सव को भी दोबारा शुरू किया!. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस इतिहास के साथ एक फोटो भी शेयर किया है।
3/4
राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फ़ोटो साझा कर रहा हूँ। आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा "महाकाल लोक" का लोकार्पण इस ऐतिहासिक कथा की याद दिलाता है। जय बाबा महाकाल! pic.twitter.com/zEIIuszHV6
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 11, 2022
आपको बता दें कि ग्वालियर का शाही राजघराना सिंधिया परिवार का शासन ग्वालियर-चंबल से लेकर मालवा तक फैला हुआ था। जिसमें उज्जैन भी आता था, उस दौर में सिंधिया परिवार ने कई मंदिरों का निर्माण कराया था। जिसमें महाकाल मंदिर भी शामिल था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।