Advertisment

Ujjain Mahakal : सिंधिया ने बताई महाकाल की असली कहानी, 550 साल तक कुंए में रहा शिवलिंग

author-image
deepak
Ujjain Mahakal : सिंधिया ने बताई महाकाल की असली कहानी, 550 साल तक कुंए में रहा शिवलिंग

Ujjain Mahakal History : आज 11 अक्टूबर 2022 की तरीख को इतिहास में पन्नों में लिखा जाएगा। क्योंकि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बने नए महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकापर्ण करने जा रहे है। पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचेंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी महाकाल की विशेष पूजा करेंगे इसके बाद वह महाकाल लोक का शुभारंभ करेंगें इसके बाद वह एक विशाल जन सभा को संबोधित करेगें।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उज्जैन पहुंचने से पहले केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन महाकाल मंदिर का एक खास इतिहास बताया है। जिसे शायद ही कम लोग जानते है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए महाकाल मंदिर से जुड़ा एक बड़ा इतिहास बताया है, उन्होंने लिखा कि महाकालेश्वर मंदिर का इतिहास बहुत कम लोग जानते होंगे, सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था, महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा। मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुगलों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था। राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया और महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया।

publive-image

ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे लिखा है कि राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फोटो साझा कर रहा हूं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण इस ऐतिहासिक कथा की याद दिलाता है, जय बाबा महाकाल!. इसके अतिरिक्त लगभग 500 वर्षों के अंतराल के बाद, राणोजीराव सिंधिया जी ने 12 वर्षों में एक बार होने वाले उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ उत्सव को भी दोबारा शुरू किया!. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस इतिहास के साथ एक फोटो भी शेयर किया है।

Advertisment

आपको बता दें कि ग्वालियर का शाही राजघराना सिंधिया परिवार का शासन ग्वालियर-चंबल से लेकर मालवा तक फैला हुआ था। जिसमें उज्जैन भी आता था, उस दौर में सिंधिया परिवार ने कई मंदिरों का निर्माण कराया था। जिसमें महाकाल मंदिर भी शामिल था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।

pm narendra modi MP news madhya pradesh news ujjain mahakal mandir mahakal ujjain news mahakal mandir ujjain ujjain mahakal ujjain mahakal temple ujjain ke mahakal mahakaleshwar jyotirlinga ujjain mahakal corridor mahakal corridor latest update mahakal corridor ujjain mahakal corridor update ujjain corridor Ujjain Mahakal Corridor : inauguration of mahakal corridor in ujjain mahakal corridor inauguration mahakal corridor status pictures of mahakaal corridor in ujjain ujjain mahakal corridor banker taiyar ujjain mahakal corridor update Shri mahakal lok Mahakal lok mahakal lok ujjain Mahakal Lok in MP Mahakal Lok inauguration Mahakal Lok Lokarpan Mahakal Temple national news hindi news Modi Ujjain Visit PM Modi Ujjain Visit PM Narender Modi PM Narendra Modi Ujjain Visit Shree Mahakal Lok topnewsujjain Ujjain Mahakal Lok mahakal lok corridor Ujjain Mahakal History
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें