Advertisment

Ujjain Mahakal : महाकाल की शरण में विराट-अनुष्का, पारंपरिक परिधान में आईं नजर

Ujjain Mahakal : महाकाल की शरण में विराट-अनुष्का, पारंपरिक परिधान में आईं नजर ujjain-mahakal-virat-anushka-in-the-shelter-of-mahakal-seen-in-traditional-clothes-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal : महाकाल की शरण में विराट-अनुष्का, पारंपरिक परिधान में आईं नजर

उज्जैन। Ujjain Mahakalइन दिनों बाबा महाकाल की नगरी में कई सितारों की आवाजाही हो रही है। बाबा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने लगातार लोग पहुंच रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को क्रिकेटर विराट कोहली virat kohli ने प​त्नी अनुष्का शर्मा anushka sharma के साथ महाकाल मंदिर में जाकर दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विराट सफेद रंग की धोती के साथ गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए। तो वहीं अनुष्का शर्मा की लाइट पीच कलर की साड़ी में पारंपरिक परिधान के साथ नजर आई।

Advertisment

भस्मारती में हुए शामिल —Ujjain mahakal 
विराट और अनुष्का दोनों ने सुबह 4 बजे हुई भारती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक नंदी ग्रह में बैठकर भजन में शामिल हुए। आपको बता दें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज में अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं। जिसमें 2 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे हैं। वहीं मैच का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। इस सीरीज के बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे।

MP news mp breaking virat kohli Anushka Sharma ujjain news ujjain mahakal today mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें