/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ujjain-news.webp)
हाइलाइट्स
उज्जैन में आज दो सवारियों का संयोग
महाकाल और हरिहर मिलन एक साथ
वैकुंठ चतुर्दशी पर भक्तों की भीड़
Ujjain Mahakal: उज्जैन में आज धार्मिक उत्सव का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। सोमवार (03 नवम्बर) को भगवान महाकालेश्वर की दो सवारियां एक ही दिन 7 घंटे के अंतराल में निकलेंगी। यह दुर्लभ संयोग इसलिए बना है क्योंकि इस बार कार्तिक माह की दूसरी सवारी और वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व एक साथ पड़ रहा है।
वैकुंठ चतुर्दशी पर बनेगा अनोखा संयोग
महाकाल मंदिर प्रबंधन के अनुसार रविवार आधी रात के बाद से चतुर्थी तिथि का आरंभ हो जाएगा। सोमवार शाम 4 बजे कार्तिक माह की दूसरी सवारी निकाली जाएगी, जिसमें भगवान महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में रजत पालकी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।
ये भी पढ़ें- Indore Road Collapse: शास्त्री ब्रिज पर सड़क धंसी, 5 फीट गहरा गड्ढा हुआ, ट्रैफिक डायवर्ड
रात 11 बजे हरिहर मिलन की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस रात भगवान महाकाल (हर) भगवान विष्णु (हरि) को सृष्टि का भार सौंपते हैं। यह सवारी महाकाल मंदिर से शुरू होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार होते हुए द्वारकाधीश गोपाल मंदिर तक जाएगी। आमतौर पर दोनों सवारियां अलग-अलग अवसरों पर निकलती हैं, लेकिन इस बार एक ही दिन में दोनों का संयोग भक्तों के लिए बहुत विशेष है।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, अगले दो दिन तक बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/wMCTT9o7-mp-weather-update.webp)
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार (02 नवंबर) को धूप खिली रही, लेकिन सोमवार (03 नवंबर) से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर से अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार (04 नवंबर) को कई जिलों में बारिश, बादल और ठंडी हवाओं पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें