उज्जैन। Ujjain Mahakal Sawari: बाबा की नगरी उज्जैन महाकाल में सावन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सावन का पहला सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के लिए रथ तैयार हो गए हैं। इस बार बाबा महाकाल की सवारी विशेष नक्काशी वाले रथ पर निकलेगी।
नक्काशी से तैयार रथ- Ujjain Mahakal Sawari:
इस बार बाबा की सवारी के लिए भक्तों ने मिलकर एक विशेष रथ तैयार कराया है। लकड़ी के बने इस रथ में विशेष नक्काशी की गई है। आपको बता दें सावन-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की सवारी इस बार कई मायने में खास रहेगी। मंदिर प्रबंध समिति ने दानदाताओं के सहयोग से तीन रथों का निर्माण कराया है।
एक रथ पहुंंचा मंदिर – Ujjain Mahakal Rath Sawari:
दानदाताओं के सहयोग से बने तीन रथों में से एक रथ महाकाल मंदिर में पहुंच गया हैं। इतना ही नहीं बाबा की सवारी के लिए चांदी की पालकी भी तैयार हो गई है। आपको बता दें 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार आ रहा है। इसके लिए महज तीन दिन बचे हैं। ऐसे में मंदिर में सावन में महाकाल की सवारी की तैयारियां भी जोरों पर हैं।
इस बार सावन में 8 सावन सोमवार – Ujjain Mahakal Sawan Somwar Sawari:
बता दें इस बार अधिकमास होने से दो सावन पड़ रहे हैं। जिसके चलते इस साल सावन सोमवार भी 8 पड़ेंगे। जिसमें से पहला सावन सोमवार 10 अगस्त को आ रहा है। 10 सावन सोमवार होने के कारण इस बार बाबा महाकाल की 10 सवारी निकलेंगीं। नए रथ में तीन मुखारबिंद दर्शन देते हुए सवारी में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:
Akal Mrityu: अकाल मृत्यु से बचने के लिए जरूर करें नागलीला स्तोत्र, ये है करने का सही समय
Sawan 2023: सावन में घर में पूजा करने के क्या हैं नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
Sawan 2021: सावन का सोमवार, जानें इस दिन व्रत करने का क्या है लाभ
July Panchak 2023: आज इतने बजे से शुरू हो रहे हैं अग्नि पंचक, कब तक नहीं कर पाएंगे शुभ काम, जानें
Sawan 2023: बच्चों का नहीं लगता पढ़ाई में मन, सावन में जरूर करें ये उपाय, क्या कहता है वास्तु