Advertisment

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में हुई गाली-गलौज और हाथापाई

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारी और संत के बीच गर्भगृह में विवाद, गाली-गलौज और हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई।

author-image
anjali pandey
Uma Bharti: MP की पूर्व सीएम उमा भारती बोलीं-लाड़ली बहनों को दी जाए 2-2 गाय, जानें लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा

Ujjain Priest Saint Fight: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह एक गंभीर विवाद सामने आया। मंदिर के गर्भगृह में संत और पुजारी के बीच धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की घटना हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Advertisment

क्या हुआ घटना के दौरान

[caption id="attachment_918886" align="alignnone" width="769"]क्या हुआ घटना के दौरान क्या हुआ घटना के दौरान[/caption]

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8 बजे ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ और गोरखपुर के महंत शंकर नाथ जी गर्भगृह में दर्शन के लिए पहुंचे।

इस दौरान पुजारी महेश शर्मा ने दोनों संतों की वेशभूषा पर आपत्ति जताई। विवाद गर्भगृह में गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गया। धक्का-मुक्की के दौरान पुजारी महेश शर्मा नीचे गिर गए। विवाद गर्भगृह से नंदी हॉल तक फैल गया, जहां सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। घटना के बाद महंत महावीर नाथ मंदिर परिसर से चले गए।

Advertisment

पुजारी का पक्ष

publive-image

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया सुबह महावीर नाथ ने चोंगा पहनकर और सिर पर फेटा बांधकर गर्भगृह में प्रवेश किया। हमने उन्हें मंदिर के नियम समझाए, लेकिन उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धक्का दिया। बाहर आकर भी उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट की कोशिश की। हमने महाकाल मंदिर प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई है।

संत का पक्ष

ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महंत महावीर नाथ ने आरोप लगाया पुजारी महेश शर्मा ने गर्भगृह में विवाद किया और हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया। हमने समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। विवाद बढ़ गया और हम साधु-संतों के साथ मंदिर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

शिकायत और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

घटना के बाद महाकाल मंदिर के अन्य पुजारी, पुरोहित और बटुक भी इकट्ठा हुए। उन्होंने महावीर नाथ के मंदिर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। महंत महावीर नाथ और अन्य संतों ने स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर दास से मुलाकात की। मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि गर्भगृह जैसी पवित्र जगह पर विवाद बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि **जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पगड़ी पहने पर दो संतो के बीच हुआ विवाद..

Mahakal temple news ujjain breaking news उज्जैन समाचार उज्जैन महाकाल मंदिर विवाद Mahakal Temple Clash Ujjain पुजारी और संत झगड़ा Garbhagriha Dispute Mahakal Temple Incident 2025 CCTV Footage Temple Clash मंदिर प्रशासन शिकायत Priest Saint Fight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें