Advertisment

Ujjain Mahakal: क्यों गिरा भगवान महाकाल का श्रृंगार, पुजारी को नोटिस, तय सीमा से ज्यादा भांग का इस्तेमाल बताया कारण

Ujjain Mahakal: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का भांग का श्रृंगार अचानक गिरक बिखर गया। हालांकि, पुजारियों ने तुरंत श्रृंगार को फिर ठीक कर दिया। लापरवाही मानकर पुजारी को नोटिस जारी किया गया।

author-image
sanjay warude
Ujjain Mahakal

Ujjain Mahakal

Ujjain Mahakal: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का भांग का श्रृंगार अचानक गिरक बिखर गया। हालांकि, पुजारियों ने तुरंत श्रृंगार को फिर ठीक कर दिया। लापरवाही मानकर पुजारी को नोटिस जारी किया गया। मीडिया से बातचीत में पुजारी ने बताया कि भांग का श्रृंगार तय मात्रा में किया था। नमी की वजह से भांग टिक नहीं पाया और वह अचानक गिर गया।

Advertisment

18 अगस्त को जिस वक्त भगवान महाकाल की राजसी सवारी मंदिर लौट रही थी, उस दौरान स्वागत की तैयारी के समय भांग का श्रृंगार गिरा था। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने श्रृंगार करने वाले पुजारी प्रदीप गुरु को नोटिस जारी किया और दो दिन में जवाब मांगा गया है। जिसमें पुजारी पर आरोप है कि उन्होंने श्रृंगार में तय मात्रा से अधिक भांग का इस्तेमान किया था।

खबर अपडेट की जा रही

MP Rain Alert: गणेश चतुर्थी पर हल्की होगी बरसात, एमपी में कमजोर पड़ा एक सिस्टम, आज इन जिलों में भारी हैवी रेन अलर्ट

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का पैटर्न बदल गया है। एक सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश कम होगी। आज प्रदेश के कुछ जिलों में हैवी रेन अलर्ट है। गणेश चतुर्थी पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news ujjain mahakal Ujjain Mahakal Bhang Shrungar Ujjain Mahakal Mandir Pujari Notice Ujjain Mahakal Pujari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें