Ujjain Mahakal Shahi Sawari 2025 Crowd Management Details: मध्यप्रदेश में उज्जैन भगवान महाकाल की आगामी सवारी 21 जुलाई को निकाली जाएगी। जिसे देखते हुए उज्जैन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुचारु करने के लिए कमर कस ली है।
बाबा महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकाली गई थी, जिसमें एक ही दिन में लगभग 2.5 लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। उस समय सवारी के दौरान भारी भीड़ देखी गई थी। इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए, पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर भीड़ प्रबंधन (Crowd Management), सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) और आपदा नियंत्रण (Disaster Management) के लिए एक रिहर्सल (Rehearsal) की गई। इस दौरान रस्सा पार्टी (Rope Party) को और मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
भीड़ नियंत्रण के लिए रिहर्सल
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, इस रिहर्सल में रस्सा पार्टी बल (Rope Party Force), विशेष सुरक्षा बल (Special Security Force), यातायात पुलिस (Traffic Police), आपदा प्रबंधन इकाई (Disaster Management Unit) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जवान शामिल हुए।
आपात स्थित से निपटने की तैयारी
इस रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य सवारी के मार्ग पर संभावित भीड़ नियंत्रण, वीआईपी (VIP) और श्रद्धालुओं के आवागमन, रस्सा संचालन, आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया (Quick Response) और संपूर्ण सुरक्षा पहलुओं की व्यावहारिक समीक्षा करना था।
यह खबर भी पढ़ें: MP Teacher Attendance Rule: गैरहाजिर अतिथि शिक्षकों की आज से कटेगी सैलरी, स्कूल शिक्षा विभाग में ई-अटेंडेंस अनिवार्य
कंट्रोल रूम से सतर्कता की जांच
ड्रोन कैमरों (Drone Cameras) द्वारा रीयल टाइम निगरानी (Real-time Monitoring), सीसीटीवी नेटवर्क (CCTV Network) की सक्रियता, वायरलेस संचार व्यवस्था (Wireless Communication System) और कंट्रोल रूम (Control Room) की सतर्कता का सफल परीक्षण किया गया।
क्विक रिस्पांस टीम रहेगी तैनात
मेडिकल सहायता दल (Medical Aid Team), दमकल वाहन (Fire Tenders), आपदा प्रबंधन इकाइयों और क्विक रिस्पॉन्स टीम (Quick Response Team – QRT) की तैनाती और उनकी तैयारी की भी व्यावहारिक जांच की गई।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
IRCTC BGT Train 2025: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से धार्मिक यात्रा, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें पूरा शेड्यूल
Madhya Pradesh (MP) IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train Route Stations Details List Update: भोपाल मंडल के तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। 9 सितंबर, 2025 को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से धार्मिक यात्रा शुरू होगी, जो मध्यप्रदेश के कुछ स्टेशनों से होकर गुजरेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…