Advertisment

महाकाल की चौथी सवारी: दिखेगा MP का धार्मिक, ऐतिहासिक, वाइल्ड लाइफ, ग्रामीण टूरिज्म और भगोरिया, भड़म, मटकी, सैला डांस

Mahakal Sawan Sawari 4 August 2025: 12 ज्योर्तिलिंगों में एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर से सोमवार, 4 अगस्त 2025 को चौथी सवारी निकाली जाएगी। जिसके लाखों भक्त मध्यप्रदेश का टूरिज्म भी देख सकेंगे। सवारी की अगवानी भगोरिया, भड़म, मटकी और सैला डांस से की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Mahakal Savari

Mahakal Savari

Mahakal Sawan Sawari 4 August 2025: 12 ज्योर्तिलिंगों में एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर से सोमवार, 4 अगस्त 2025 को चौथी सवारी निकाली जाएगी। जिसके लाखों भक्त मध्यप्रदेश का टूरिज्म भी देख सकेंगे। सवारी की अगवानी भगोरिया, भड़म, मटकी और सैला डांस से की जाएगी।

Advertisment

नंदी रथ पर भगवान उमा-महेश की प्रतिमा रहेगी। महाकाल की पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर विराजेंगे। हाथी पर मनमहेश और गरुड़ रथ पर शिव-तांडव होगा। पुलिस बल भगवान महाकाल को सलामी देगा। सवारी में घुड़सवार पुलिस बल चलेगा। भजन मंडलियां और पुलिस बैंड भी शामिल होंगे।

Mahakal's 4th ride Route 2025

महाकाल की चौथी सवारी का रूट

  • महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे सवारी निकाली जाएगी।
  • सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार
  • कहारवाड़ी से होकर शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचेगी।
  • वापसी में सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक,
  • सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर,
  • पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होकर महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

सवारी में यह रहेंगी झांकियां

उज्जैन का सांदीपनि आश्रम

[caption id="attachment_871024" align="alignnone" width="1102"]Ujjain Sandipani Ashram उज्जैन में स्थित सांदीपनि आश्रम।[/caption]

Advertisment

उज्जैन में स्थित सांदीपनि आश्रम वह पवित्र स्थान है, जहां भगवान कृष्ण, उनके भाई बलराम और उनके प्रिय मित्र सुदामा ने गुरु सांदीपनि से शिक्षा प्राप्त की थी। यह आश्रम ज्ञान और मित्रता के बंधन का प्रतीक माना जाता है।

ओंकारेश्वर का एकात्मधाम

[caption id="attachment_871025" align="alignnone" width="1098"]Omkareshwar Ekatma Dham ओंकारेश्वर का एकात्मधाम।[/caption]

ओंकारेश्वर का एकात्मधाम महान दार्शनिक आदि शंकराचार्य को समर्पित है। यह स्थल अद्वैत वेदांत दर्शन का केंद्र है, जो 'एकता' और 'अद्वैत' के सिद्धांत पर जोर देता है। यह आदि शंकराचार्य के सम्मान में बनाया गया है और उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाता है।

Advertisment

एमपी के टाइगर रिजर्व

[caption id="attachment_871028" align="alignnone" width="1098"]MP Tiger Reserve एमपी में कान्हा, पेंच, पन्ना और रातापानी टाइगर रिजर्व बाघों की वजह से आकर्षण का केंद्र हैं।[/caption]

एमपी में कान्हा, पेंच, पन्ना और रातापानी टाइगर रिजर्व बाघों के संरक्षण और वन्यजीव पर्यटन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये सबसे ज्यादा बाघों की वजह से आकर्षण का केंद्र हैं। ये स्थान पर्यटकों को प्रकृति और वन्यजीवों को करीब से देखने का मौका भी देते हैं, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

ओरछा के होमस्टे, मंदिर

[caption id="attachment_871026" align="alignnone" width="1106"]Orchha Homestays ओरछा मंदिरों और होमस्टे के लिए प्रसिद्ध है।[/caption]

Advertisment

ओरछा मंदिरों और होमस्टे के लिए प्रसिद्ध है। यहां के रामराजा मंदिर, जहां भगवान राम को राजा रूप में पूजते है। जहांगीर महल 17वीं सदी की वास्तुकला, राज महल सुंदर भित्ति चित्र (फ्रेस्को), चतुर्भुज मंदिर ऊंची मीनारों के लिए जाना जाता है। यहां कई होमस्टे भी हैं, जहां पर्यटक रुककर ग्रामीण जीवन का अनुभव कर सकते हैं।

एमपी के जनजाति नृत्य

[caption id="attachment_871029" align="alignnone" width="1094"]sail dance एमपी भगोरिया, भड़म, मटकी और सैला नृत्य के लिए भी जाना जाता हैं।[/caption]

एमपी भगोरिया, भड़म, मटकी और सैला नृत्य के लिए भी जाना जाता हैं। जिनमें भील जनजाति का भगोरिया नृत्य होली के भगोरिया उत्सव का एक अभिन्न हिस्सा है। भारिया जनजाति का भड़म नृत्य, पारंपरिक नृत्य, विवाह समेत अन्य खुशी के अवसरों, मालवा में मटकी महिलाएं सिर पर मटकी रखकर नाचती हैं, सैला नृत्य में पुरुष एक समूह में छड़ी या डंडे पर लयबद्ध तरीके से नृत्य करते हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP New Trains: मध्यप्रदेश को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस की सौगात, जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

MP New Trains

MP New Trains Schedule Details: मध्यप्रदेश के जबलपुर और रीवा के लिए रविवार, 3 अगस्त 2025 को दो नई ट्रेन शुरू हुई हैं। उज्जैन से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली ट्रेनों को रवाना किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mpnews hindinews ujjainnews mptourism ujjain mahakal sawari Ujjain Mahakal Sawan Sawari 4 august 2025 MPTourismTheme MahakalSawanSawari MahakaleshwarMandir SawanSpecial MPFolkDance BhagoriaDance KhajurahoTemple GwaliorFort LokNrityaMP 4AugustEvents
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें