Advertisment

Ujjain Mahakal News : बाबा के भक्तों के लिए बड़ा झटका, नए साल पर नहीं मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश! 20 दिसंबर से मोबाइल पर भी प्रतिबंध

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal News : बाबा के भक्तों के लिए बड़ा झटका, नए साल पर नहीं मिलेगा गर्भगृह में प्रवेश! 20 दिसंबर से मोबाइल पर भी प्रतिबंध

उज्जैन। Ujjain Mahakal Newsबाबा के भक्तों के लिए जरूरी खबर है। ujjain news यदि आप नए साल की शुरूआत उज्जैन महाकाल mp news में बाबा के दर्शनों से करने की सोच रहे हैं year 2023 तो आपके लिए बड़ा झटका मिलने वाला है। क्योंकि मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा नए साल के पहले से ही गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल ले जाने पर भी बैन लगा दिया गया है। उज्जैन महाकाल दर्शनों के लिए जा रहे हैं तो अब आप अपना मोबाइल मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे। जी हां बीते दिनों मंदिर परिसर में बार—बार वीडियो बनाकर वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें इसके पहले सुरक्षा एजेंसी द्वारा भी सुरक्षा​कर्मियों पर मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Advertisment

कलेक्टर ने इसलिए लिया फैसला —
सोमवार को मंदिर परिसर में कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मंदिर में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश को प्रति​बंधित कर दिया गया है। वो इसलिए क्योंकि बीते दिनों महाकाल लोक के शुरू होने के मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद बीते साल की अपेक्षा इस साल करीब तीन गुना अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आने के चलते प्रबंधन कमेटी द्वारा ये फैसला लिया गया है।

इसलिए लगाया गया प्रतिबंध —
आपको बता दें महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर से मोबाइल पर बैन लगाया जाएगा। श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। मंदिर कैम्पस में फिल्मी सॉन्ग्स पर वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रबंध समिति ने महाकाल मंदिर कैम्पस को नो मोबाइल जोन में बदलने का निर्णय लिया है। यानी अब कोई भी श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा पाएगा। मंदिर परिसर में किसी के पास मोबाइल पकड़ा गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।

सबसे महत्त्वपूर्ण बिन्दुवो में से एक महाकाल मंदिर में पुन: मोबाइल पर प्रतिबंध किया जाएगा। 20 दिसम्बर से कोई भी श्रद्धालु महाकाल मंदिर में मोबाइल नही ले जा सकेगा। दरसल यह नियम इसलिए लागू किया जा रहा है कुछ समय से सोशल मीडिया पर फ़िल्मी गीतों पर रील बनाकर श्रद्धालु व महाकाल मंदिर के कर्मचारी महाकाल मंदिर की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। इसलिए यह सख्त नियम लागू किया जा रहा है यह निमय सब पर लागू होगा। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में पूर्णता है मोबाइल प्रतिबंध किया जाएगा। श्रद्धालुओं सहित वीवीआइपी अधिकारी पुजारी भी नहीं ले जा सकेंगे। महाकाल मंदिर में मोबाइल कुछ दिन पहले गर्भ ग्रह पर नंदीहाल में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध किया गया था। लेकिन अब 20 दिसम्बर से पूरे महाकाल मंदिर में मोबाइल पुन: प्रतिबंध लागू किया जाएगा।

Advertisment
Mahakal temple Ujjain दर्शन darshan Entry Prohibited Ganesh Mandapam Sanctum Sanctorum गणेश मंडपम् गर्भगृह प्रवेश निषेध महाकाल मंदिर उज्जैन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें