Advertisment

Ujjain Mahakal News : आखिर महाकाल मंदिर में क्यों लगा मोबाइल पर प्रतिबंध! जानें पूरा मामला

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal News : आखिर महाकाल मंदिर में क्यों लगा मोबाइल पर प्रतिबंध! जानें पूरा मामला

उज्जैन। Ujjain Mahakal News उज्जैन महाकाल मंदिर में आए दिन लोगों द्वारा तरह—तरह के वीडियों बना कर पोस्ट करने की खबरे सामने आ रही हैं। इसी के चलते बीते दिन एक और वीडियो सामने आया है। जहां दो सुरक्षाकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर गाने पर वीडियों बनाकर पोस्ट किया गया है। जिसके बाद मंदिर में मो​बाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही इन दोनों सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

Advertisment

क्या है मामला —
आपको बता दें महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने का फिर एक मामला सामने आया है। इस बार वीडियो महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाया है। निजी सुरक्षा एजेंसी ने दोनों महिला कर्मचारियों को हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भी दो युवतियों द्वारा महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। तब वीडियो से छेड़छाड़ करने की बात सामने आई थी।

हाल ही का है मामला —

महाकाल मंदिर की दो महिला सुरक्षाकर्मी वर्षा नवरंग और पूनम सेन द्वारा महाकाल मंदिर के विश्रामधाम कैंपस में फिल्मी गानों पर डांस करते हुए वीडियो बनाया। इतना ही नहीं यह वीडियों सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में फिल्म खून भरी मांग का गाना जीने के बहाने लाखों हैं... तथा दूसरे वीडियो में जुदाई फिल्म का गाना प्यार-प्यार करते करते ...पर डांस करते सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसी केएसएस द्वारा दोनों महिला सुरक्षा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा सुरक्षा कर्मचारियों को एंड्रायड मोबाइल रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यानि इसके बाद अब कोई भी सुरक्षाकर्मी मंदिर में मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे।

hindi news madhya pradesh मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news ujjain Mahakal Temple ujjain news महाकाल मंदिर उज्जैन समाचार mahakal darshan video in mahakal video on film songs महाकाल दर्शन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें