Advertisment

Ujjain Mahakal News (PM Modi) : 15 फरवरी को पीएम मोदी आ सकते हैं उज्जैन! सीएम देंगे न्यौता, तैयारियां शुरू

Ujjain Mahakal News (PM Modi) : 15 फरवरी को पीएम मोदी आ सकते हैं उज्जैन! सीएम देंगे न्यौता, तैयारियां शुरू ujjain-mahakal-news-pm-modi-pm-modi-may-come-to-ujjain-on-february-15-cm-will-invite-preparations-will-start-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal News (PM Modi) : 15 फरवरी को पीएम मोदी आ सकते हैं उज्जैन!  सीएम देंगे न्यौता,  तैयारियां शुरू

उज्जैन। पीएम मोदी का एक बार Ujjain Mahakal News (PM Modi)  फिर एमपी दौरा हो सकता है। दरअसल उज्जैन में महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ से अधिक के चल रहे विस्तारीकरण चल रहा है। 15 फरवरी को महाकाल पथ का शुभारंभ हो सकता है। जिसके लिए सीएम शिवराज पीएम मोदी को उज्जैन आने का न्यौता देंगे। महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ से अधिक के चल रहे विस्तारीकरण के कार्यो में से 250 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ 15 फरवरी तक करने की डेडलाइन उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने तय कर दी है। जिसमें खास तौर पर 450 और 600 वाहनों की पार्किंग, महाकाल पथ, विजिटर्स फेसिलिटी सेंटर 2 की शुरुआत हो जाएगी।

Advertisment

इसके लिए 15 फरवरी में पीएम मोदी के आने को लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है। रूद्र सागर में बन रहे कॉरिडोर, मंदिर के निकट बन रहे फेसिलिटी सेंटर एवं परिक्षेत्र के सौंदर्यीकरण के सभी कार्य 15 फरवरी के पूर्व पूरे कर लिए जाएंगे। साथ ही रूद्र सागर से जलकुंभी हटा दी जाएगी। इसमें शुद्ध पानी भरा जाएगा।

इसके पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा कि सीवरेज का एक बूंद भी रूद्र सागर में न मिल पाए। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हाल ही में अतिक्रमण हटा कर खाली कराई गई हरिफाटक के पास की बेशकीमती जमीन के पास 600 गाड़ियों की पार्किंग स्थल बनकर तैयार होगा। इसके साथ ही इसमें सीएसपी ऑफिस, नगर निगम का ऑफिस और अन्य कार्यालय भी होंगे।

कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि विस्तारीकरण के बाद मंदिर परिक्षेत्र 2.5 हेक्टेयर से बढ़ाकर 22 हेक्टेयर का हो जागा। महाकाल मंदिर अपने आप में देश के भव्य मंदिरों में से एक होगा। काम को 15 फरवरी तक पूरा हर हाल में करना है। इसके लिए दो-तीन शिफ्टों में काम कराएंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ एसएस रावत, एसडीएम संजीव साहू, महाकाल मन्दिर प्रशासक गणेश धाकड़ भी मौजूद थे।

Advertisment

ये सभी होगा -

  • 15 फरवरी के पूर्व मृदा योजना के फर्स्ट फेज के सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
  • रूद्र सागर की सफाई एवं जलकुंभी हटा दी जाएगी। साफ जल भरा जाएगा।
  • रूद्र सागर के प्रवेश द्वार से लेकर कॉरिडोर होकर फेसिलिटी सेंटर तक पहुंचने के बीच श्रद्धालुओं के लिये टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था एवं सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा।
  • श्री महाकाल मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के विभिन्न घटकों के नामकरण के लिए विद्वानें से सम्पर्क कर महाकाल वन प्रोजेक्ट के अनुकूल सभी स्थानों का नामकरण करने व व्यवस्थित साईनेज लगाए जाएंगे।
  • नए प्रवचन हॉल के लिए दो हजार की क्षमता के प्रवचन हॉल का एस्टीमेट बनाकर दानदाताओं से दान लिया जाएगा।

खबर एक नजर —

  • पीएम नरेंद्र मोदी आ सकते हैं उज्जैन
  • 250 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ करने के लिए आ सकते है उज्जैन
  • सीएम शिवराज देंगे पीएम मोदी को उज्जैन आने का न्यौता
  • 15 फरवरी को महाकाल पथ, पार्किंग को शुरू करने की तैयारी
  • विजिटर्स फेसिलिटी सेंटर 2 की भी मिलेगी सौगात
  • 2.5 से बढ़कर 22 हेक्टेयर का होगा महाकाल मंदिर का परिसर
  • शुक्रवार को CM ने मंदिर परिसर विस्तार योजना के कार्यों की थी समीक्षा
  • 600 गाड़ियों की पार्किंग, महाकाल पथ, विजिटर्स फेसिलिटी सेंटर 2 शुरू होगा
Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bansal tag ujjain coridor Ujjain Mahakal News (PM Modi)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें