उज्जैन। कालों के काल महाकाल की नगरी में भव्य कॉरिडोर सज कर तैयार है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश वासियों को भव्य महाकाल कॉरिडोर की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के आने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में महाकाल प्रबंध समिति के सदस्यों, मन्दिर के पुजारियों और महंत विनीत गिरी के साथ बैठक कर पीएम के दौरे को लेकर चर्चा की। इस दौरान ये भी चर्चा हुई कि कैसे प्रधानमंत्री से पूजा अर्चना कराई जाएगी। साथ ही उन्हें किस गेट से लाया जाएगा।
गेटों का निरीक्षण भी किया
दिशा निर्देश व सुझावों पर चर्चा की गई की प्रधानमंत्री जी को पूजन अर्चन कैसे करवाया जाएगा और कौन से गेट से प्रधानमंत्री को लाया जाएगा उसको लेकर चर्चा की गई साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ महाकाल मंदिर के गेटों का निरीक्षण भी किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह बंसल न्यूज़ से चर्चा में बताया की प्रधानमंत्री जी के तीन गेट है उनमें से एक गेट से लाने की बात चल रही है। अभी हमने इसका निरीक्षण किया है जो मुख्यमंत्री जी। पीएमओ व एसपीजी के सामने यह बातें रखी जायेगी। फिलहाल हमने इसका जायजा लिया है एक जो उत्तर द्वार एक निर्गम द्वार, तीसरा निर्माल्य द्वार है, अभी हमने ये सोचा है अभी ये फाइनल नहीं है मुख्यमंत्री व एसपीजी ही उसको फाइनल डिसीजन लेगी।