Advertisment

Ujjain Mahakal Mandir : मंदिर में अब मिले कंकाल और हडि्डयां ,पहले भी मिल चुकीं है छोटी मूर्तियां और दीवारें

महाकाल मंदिर में आज खुदाई Ujjain Mahakal Mandir के दौरान कंकाल और हडि्डयां मिली है। कंकाल और हडि्डयों के मिलने से अब यहां काम कर रहे मजदूर सहम गए।

author-image
Bansal News
Ujjain Mahakal Mandir : मंदिर में अब मिले कंकाल और हडि्डयां ,पहले भी मिल चुकीं है छोटी मूर्तियां और दीवारें

उज्जैन। महाकाल मंदिर में आज खुदाई Ujjain Mahakal Mandir के दौरान कंकाल और हडि्डयां मिली है। कंकाल और हडि्डयों के मिलने से अब यहां काम कर रहे मजदूर सहम गए। हालांकि अभी तक ​कुछ भी पता नहीं चल सका है कि ये कंकाल और हडि्डयां कितने वर्ष पुरानी है।

Advertisment

वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि ये हडि्डयां मुगलकाल के भी हो सकते हैं। वहीं मंदिर पुजारियों का कहना है कि अग्र भाग में साधु-संत रहते थे। संभावना है कि उनकी भी हडि्डयां हो सकती हैं।

पुरातत्व विभाग यहां पर खुदाई का ​कार्य करवा रहा
गौरतलब है कि मंदिर के विस्तारीकरण के भोपाल पुरातत्व विभाग यहां पर खुदाई का ​कार्य करवा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण किया जा रहा है। आज खुदाई के समय नरकंकाल और हड्डियां मिलने के बाद एक्सर्ट का कहना है कि कंकाल और हडि्डयों का अलग से परीक्षण किया जाना चाहिए।

ujjain mahakal mandir ujjain mahakal mandir baba mahakal mandir ujjain mahakal mandir ujjain baba mahakal mandir Ujjain Mahakal Mandir news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें