Advertisment

महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट से हटेगी ओम-शिखर की तस्वीर: हाईकोर्ट ने दिया था 3 महीने का टाइम, प्रबंध समिति का फैसला

Ujjain Mahakal Mandir Prasad: महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट से हटेगी ओम-शिखर की तस्वीर: हाईकोर्ट ने दिया था 3 महीने का टाइम, प्रबंध समिति का फैसला

author-image
Rohit Sahu
महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट से हटेगी ओम-शिखर की तस्वीर: हाईकोर्ट ने दिया था 3 महीने का टाइम, प्रबंध समिति का फैसला

Ujjain Mahakal Mandir Prasad: उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद पैकेट पर अब मंदिर के शिखर और ओम की तस्वीर नहीं होगी। मंदिर प्रबंध समिति ने प्रसाद पैकेट की डिजाइन में बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसके बाद नए पैकेट तैयार किए जाएंगे। यह फैसला रविवार को हुई मीटिंग में लिया गया, जिसमें वर्तमान प्रसाद पैकेट पर महाकाल मंदिर के शिखर के फोटो को लेकर आपत्ति जताई गई थी। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 24 अप्रैल को आदेश दिया था कि मंदिर प्रबंध समिति 90 दिनों के भीतर फोटो और ओम को हटाए।

Advertisment
हाईकोर्ट के आदेश के बाद नए प्रसाद पैकेट

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद लड्डू प्रसाद पैकेट से मंदिर के शिखर और ओम की तस्वीर हटाने का फैसला किया है। हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 24 अप्रैल को अपने आदेश में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को 90 दिनों के अंदर फोटो और ओम हटाने के आदेश दिए थे।

पैकेट को लेकर लगाई गई थी याचिका

publive-image

याचिकाकर्ता के वकील की ओर से हाईकोर्ट में दलील दी गई थी कि महाकाल मंदिर समिति प्रसाद का वितरण करती है। जिसके बॉक्स पर मंदिर का शिखर और धार्मिक प्रतीक चिन्ह बने हुए हैं। उसमें ऊं और शिखर के बीच में नागचंद्रेश्वर मंदिर का फोटो भी लगा हुआ है। प्रसाद लेने के बाद लोग खाली पैकेट को डस्टबीन में फेंकते हैं। जिससे साधु संतों का आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

लड्डू प्रसादी की देश भर में डिमांड

Donation amount of Mahakal Laddu

समिति की ओर से श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के प्रसाद के रूप में लड्डू का प्रसाद दिया जाता है। इन लड्डूओं को शुद्ध घी और बेसन से बनाया जाता है। इसकी डिमांड न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी है। रोजाना 50 से 60 क्विंटल लड्डू मंदिर समिति की ओर से बनवाए जाते हैं। इन लड्डूओं को प्रसाद के 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में भरकर बेचा जाता है। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए किलो मिलता है। महाकाल मंदिर समिति प्रति माह 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।

Advertisment
madhya pradesh news madhya pradesh latest news Baba Mahakal Madhya Pradesh today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें