Advertisment

Mahakal Mandir Mobile Ban: महाकाल मंदिर में मोबाइल पूरी तरह बैन, यूज करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर और परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर एक बार फिर बैन लगाया गया है। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन ने नया आदेश जारी करते हुए बताया कि सुरक्षा और धार्मिक माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

author-image
Abdul Rakib
Mahakal Mandir Mobile Ban: महाकाल मंदिर में मोबाइल पूरी तरह बैन, यूज करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

हाइलाइट्स
  • उज्जैन महाकाल मंदिर में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध
  • मोबाइल रखने के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगी लॉकर सुविधा
  • सुरक्षा और धार्मिक माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से लिया फैसला
Advertisment

Mahakal Mandir Mobile Ban: धर्म नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के साथ ही परिसर में भी मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर प्रबंधन ने गुरुवार शाम को यह आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुरक्षा और धार्मिक माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। साथ ही अब मंदिर परिसर में कोई भी मोबाइल का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक

उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और धार्मिक माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अब मंदिर परिसर में भी मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई मंदिर परिसर में फोन इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि महाकाल मंदिर परिसर में रील और वीडियो बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी भी मंदिर में मोबाइल के यूज पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह आदेश हवा हो गया।

श्रद्धालुओं के लिए लॉकर सुविधा

श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके बजाय, उन्हें अपने मोबाइल को तीन स्थानों पर स्थित लॉकर में जमा करना होगा। श्रद्धालुओं के लिए मानसरोवर भवन, बड़ा गणपति के पास गेट नंबर-4, अवंतिका द्वार नंबर-1 पर लॉकर की सुविधा की गई है। लॉकर में मोबाइल जमा कराने पर संबंधित प्रक्रिया पूरी कर रसीद दी जाएगी, दर्शन करने के बाद श्रद्धालु यह रसीद को दिखाकर अपना मोबाइल वापस ले सकते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...

MP News: BJP सांसद के मीडिया प्रबंधक ने की खुदकुशी, नर्मदा नदी में मिला शव, 1 मई को होनी थी शादी

श्रद्धालु अधिक, लॉकर की सीमित संख्या

बता दें कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए रोजाना 50 हजार से लेकर 70 हजार श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं। यदि इनमें से आधे लोग भी मोबाइल लेकर आते हैं, तो लगभग 30,000 मोबाइल रखने की आवश्यकता होगी। फिलहाल, मंदिर परिसर में इतनी बड़ी संख्या में लॉकर उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या मंदिर समिति इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चला पाएगी। यदि जल्द ही पर्याप्त संख्या में नए लॉकर नहीं जोड़े गए, तो श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।

मंदिर समिति ने लिया फैसला

मंदिर समिति ने इस निर्णय के पीछे सुरक्षा और धार्मिक माहौल बनाए रखने की आवश्यकता को बताया है। समिति का कहना है कि मोबाइल के इस्तेमाल से मंदिर परिसर में शांति भंग होती है और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना प्रभावित होती है। इसलिए, यह कदम उठाया गया है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और ध्यान में मग्न रहें।

Advertisment

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 मई से चलेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन, बीना-RKMP-इटारसी में स्टॉपेज

MP-Summer-Special-Train

MP Weekly Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों में रेलयात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे इसके लिए 5 मई से सुल्तानपुर-लोकमान्य टिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन (Sultanpur and Lokmanya Tilak Terminus Special Train ) चलाने जा रहा है। चलिए जानते हैं ये ट्रेन मध्यप्रदेश (MP Railway News) के किन-किन स्टेशनों से होकर निकलेगी, इसका पूरा शैड्यूल (Schedule)  क्या रहेगा। पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

hindi news MP news ujjain news mahakal mandir ujjain mahakaleshwar temple Ujjain Mahakal Temple Mobile Ban Mahakal Temple Mobile Ban Mahakal Mandir Mobile Ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें