Ujjain Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां भगवान महाकालेश्वर पर डॉलर के नोटों की माला चढ़ाई गई। यह अद्वितीय भेंट डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की खुशी में की गई। मंदिर में आए भक्त इस दृश्य को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। यह माला बाबा के भक्त द्वारा चढ़ाई गई है, जिसने इस अनोखे तरीके से अपनी खुशी व्यक्त की है। माला ट्रंप के किसी फैन ने गुप्त दान में चढ़ाई है।
महाकाल के चरणों में भक्त ने चढ़ाई डॉलर के नोटों से बनी माला, बीच में जय श्री महाकाल लिखा हुआ #ujjain #mahakal #JaiShriMahakal #devotee #offered #dollarnotes #MPNews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/it5ApThCFI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 16, 2024
भस्म आरती के दौरान पहनाई गई डॉलर की माला
महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir Ujjain) में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और वे सोने, चांदी के आभूषण या नगद रुपये के रूप में दान देते हैं। लेकिन इस बार की यह डॉलर की माला वाकई अद्वितीय है। हालांकि, गुप्त दान के नियमों के कारण इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। शनिवार की सुबह भस्मआरती (Bhasam Arti) के दौरान बाबा महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला भेंट पहनाई गई। दान देने वाले भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा है।
माला में 200 से ज्यादा डॉलर के नॉट
महाकालेश्वर मंदिर में आए इस गुप्त दान में 3 फीट लंबी डॉलर (Doller) की माला चढ़ाई गई। इस माला में 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट जड़े हुए थे। माला के मध्य में जय-जय महाकाल भी लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: MP News: बाघ और हाथियों की मौत का मामला, पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी, CM Mohan की नाराजगी के बाद कवायद
गुप्त दान पेटी में थी माला
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ के अनुसार, भगवान महाकालेश्वर के दरबार में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और वे भगवान को भेंट स्वरूप दान करते हैं। आज सुबह की भस्म आरती के दौरान, एक भक्त ने डॉलर की माला अर्पित की। भक्त इसे गुप्त दान पेटी में डालकर चला गया था। इसलिए भक्त का नाम और पता नहीं चल पाया।