Advertisment

महाकाल मंदिर में टेक्नोलॉजी का कमाल, भक्त बार कोड स्कैन कर मशीन से 24 घंटे खरीद सकेंगे प्रसाद

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के महाकाल मंदिर में जल्द ही बाबा के भक्त 24 घंटे प्रसाद खरीद सकेंगे।

author-image
Bansal news
महाकाल मंदिर में टेक्नोलॉजी का कमाल, भक्त बार कोड स्कैन कर मशीन से 24 घंटे खरीद सकेंगे प्रसाद

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के महाकाल मंदिर में जल्द ही बाबा के भक्त 24 घंटे प्रसाद खरीद सकेंगे। मंदिर समिति एक नंबर गेट के पास लड्डू मशीन स्थापित करने वाली है। श्रद्धालु बारकोड स्कैन कर मशीन से लड्डू का प्रसाद खरीद सकते हैं। यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर लगाई जा रही है। भक्त सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रसाद खरीद सकेंगे।

Advertisment

घी से बने लड्डुओं का प्रसाद

महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंदिर के प्रसाद काउंटरों से देसी घी से बने बेसन के लड्डुओं की बिक्री होती है। भक्त 100, 200, 500 ग्राम और एक किलो के पैक में प्रसाद खरीद सकते हैं। अब एटीएम की तरह काम करने वाली मशीन से प्रसाद को बेचने की योजना है। मंदिर प्रशासन ने कोयंबटूर की कंपनी से मशीन का निर्माण कराया है।

यह भी पढ़ें: रेलवे का श्रद्धालुओं को तोहफा, जल्द ही ट्रेन से ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे, मिलेंगी ये सुविधाएं

मंदिर के गेट 1 पर लगेगी मशीन

करीब 5 दिन पहले मशीन मंदिर कार्यालय पहुंची है। अब कंपनी के टेक्नीशियन मशीन को मंदिर के एक नंबर गेट के पास स्थापित कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, अगले सप्ताह तक मशीन से प्रसाद के विक्रय शुरू हो सकता है।

Advertisment

publive-image

महाकाल लोक घूमने में नहीं होगी थकावट

नंदी द्वार से महाकाल लोक तक के मार्ग में हर तीस मीटर पर कैनोपी लगाई गई है। इन कैनोपी में बैठने और खाने-पीने की व्यवस्था है। इस सुविधा से बुजुर्ग और दिव्यांग भक्तों को राहत मिलेगी। वहीं, मंदिर समिति ने बंद पड़ी ई-कार्ट गाड़ियों को दोबारा चालू करने वाली है। फिलहाल 16 ई-कार्ट गाड़ियां चल रही हैं। पांच गाड़ियां वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व हैं।

महाकाल के भस्म आरती के लिए कैसे करें बुकिंग?

भस्म आरती में शामिल होने के लिए महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट https://shrimahakaleshwar.com/ पर जाकर एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। किसी भी एक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से तीन बार बुकिंग किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें:MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स

Advertisment

ujjain mahakal mandir mahakal mandir ujjain news उज्जैन महाकाल Mahakal Prasad ujjain mahakal prasad mahakal machine prasad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें