उज्जैन। कोराना काल ने देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था को चौपट किया है। उज्जैन में ujjain mahakal mandir dan news कालों के काल महाकाल भी इस संकट से अछूते नहीं रहे। लॉकडाउन खुलने के बाद 8 महीने में महाकाल मंदिर की आय महज 4 करोड़ 70 लाख रुपये हुई हैं। यानि लॉकडाउन खुलने के बाद श्रद्धालु तो महाकाल के दर्शन करने आए, लेकिन उन्होंने चढ़ावे में कटौती कर दी। लॉकडाउन खुलने के बाद जून से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला गया था। जून से लेकर 31 जनवरी तक की दान पेटियों की राशि की गिनती की गई। 8 महीने में 4 करोड़ 70 लाख की राशि आई है। जबकि इससे पहले इतने समय में दो से तीन गुना ज्यादा दान राशि इकट्ठा होती थी।
MP Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज, सरकार के एक साल पूरे होने पर होगा मंथन
MP Cabinet Meeting Today: डॉ. मोहन यादव सरकार अपने साल भर के काम पर गुरुवार (26 दिसंबर) को मंथन करेगी।...